Mehbooba Mufti Daughter Joined PDP: जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) की बेटी इल्तिजा मुफ्ती को एक नयी जिम्मेदारी मिली है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने पार्टी के वरिष्ठ नेता के हवाले से बताया कि महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती को अपनी मां का मीडिया सलाहकार बनाया गया है. पीडीपी नेता ने कहा,  'इल्तिजा मुफ्ती को पूर्व मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार के तौर पर पार्टी में जगह दी जा रही है. ये फैसला पार्टी आलाकमान का है.'


मीडिया सलाहकार बनाए जाने को लेकर इल्तिजा मुफ्ती ने पीटीआई से कहा, "ऐसे समय में जब जम्मू-कश्मीर के लोग खुद को पूरी तरह से अराजकता, निराशा और अंधेरे में फंसा हुआ पाते हैं, हर संभव तरीके से मदद करना मेरे लिए सम्मान की बात है. मुझे उम्मीद है कि मैं बदलाव ला सकती हूं."


बता दें इससे पहले इल्तिजा मुफ्ती पूर्व मुख्यमंत्री का सोशल मीडिया संभालती थी, जब 2019 में अनुछेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद महबूबा मुफ्ती सहित जम्मू-कश्मीर के कई नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया था. इल्तिजा के मीडिया सलाहकार बनाए जाने के बाद पीडीपी के एक प्रवक्ता ने कहा, '370 को अवैध रूप से निरस्त करने के बाद जब जम्मू-कश्मीर के मुख्यधारा के नेताओं को सलाखों के पीछे डाल दिया गया था, ऐसे समय में प्रमुख आवाज और मुखर आलोचक (केंद्र सरकार के खिलाफ) बनकर उभरीं.'


राजनीति में नहीं आना चाहती थीं इल्तिजा


पिछले साल सितंबर में इल्तिजा मुफ्ती ने राजनीति में आने से इनकार कर दिया था. हालांकि उन्होंने भविष्य को लेकर संभावना भी जताई थी कि भविष्य के विषय में कोई नहीं जानता. 2022 सितंबर में एक कॉन्क्लेव में उन्होंने कहा था, 'मौजूदा माहौल में जहां नेता पत्रकार और स्टेनोग्राफर बन गए हैं, मैं राजनीति नहीं करना चाहती. राजनीति जनता के साथ अपना रिश्ता बनाने के बारे में है. आपके जीवन में कुछ परिस्थितियां आती हैं (जो आपका मार्गदर्शन करती हैं).' 


कॉन्क्लेव में उन्होंने कहा था, मुफ्ती मोहम्मद सईद की पोती होने के नाते मैंने बचपन से ही राजनीति को काफी करीब से देखा है. कुछ लोगों के लिए राजनीति आकर्षक हो सकती है, लेकिन मुझे इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है.'


ये भी पढें:


पीएम चेहरा, सीट शेयरिंग, संयोजक... 'INDIA' गठबंधन की मुंबई बैठक में मिलेंगे कई सवालों के जवाब