झज्जर: हरियाणा में झज्जर के वर्ल्ड कॉलेज ऑफ मेडिकल सांइसेज के छात्र पिछले 38 दिनों से धरने पर बैठे हैं. मांगे नहीं माने जाने के कारण अब इन छात्रों ने अनशन शुरू कर दिया है. अनशन के बाद से इन छात्रों की हालात बिगड़ती जा रही है. बावजूद इसके कोई इनकी सुध लेने वाला नहीं है.

5 लड़कियों सहित 8 छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

हालत बिगड़ने की वजह से अब तक 8 छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है, जिनमें 5 लड़कियां शामिल हैं. अस्पताल में भर्ती छात्रों के अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि छात्रों का इलाज सही तरीके से नहीं किया जा रहा है. अस्पताल पर आरोप लग रहे हैं कि बेड नहीं होने का हवाला देकर छात्रों को स्ट्रेचर पर ही छोड़ दिया जा रहा है.

क्यों धरने पर बैठे हैं छात्र?

दरअसल वर्ल्ड कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज के छात्र कॉलेज में सुविधाएं और टीचर ना होने की वजह से धरने पर बैठे हैं. एक हफ्ते पहले छात्रों ने सरकार को उनकी मांगें पूरी करने के लिए दो दिन का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन बावजूद इसके सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद ये मेडिकल स्टूडेंट्स सामूहिक भूख हड़ताल पर बैठ गए.

ये छात्र पहले भी भूख हड़ताल पर बैठ चुके हैं, लेकिन सरकार-प्रशासन की कान पर जूं तक नहीं रेंग रही.

यह भी पढ़ें-

कश्मीर पर चीन का यू-टर्न: इमरान-जिनपिंग मुलाकात के बाद बोली पाकिस्तान की भाषा, भारत ने भी दिया जवाब

मॉब लिंचिंग Open Letter विवाद: बंद हुआ 49 जानी-मानी हस्तियों के खिलाफ राजद्रोह का मामला

अपनी पसंदीदा होंगकी कार में चेन्नई से महाबलीपुरम का सफर करेंगे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग

The Sky Is Pink: प्रियंका और फरहान की फिल्म को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया, पढ़ें Critics Review