MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election) के लिए आज (4 दिसंबर) मतदान होगा. 250 वार्डों में वोट डाले जाएंगे. इसके लिए पूरी दिल्ली में 13,638 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. महिलाओं के लिए 68 'पिंक पोलिंग स्टेशन' भी बनाए गए हैं. साथ ही 68 मॉडल मतदान केंद्रों की भी व्यवस्था की गई है. सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे तक वोट डाले जाएंगे.


अगर आप भी दिल्ली के वोटर हैं और आपको अपने पोलिंग बूथ की जानकारी नहीं है तो महज एक आसान से तरीके से इसका पता लगा सकते हैं. सिर्फ एक SMS की मदद से आपको न सिर्फ वोटर लिस्ट में आपके नाम के मौजूद होने की जानकारी मिल सकती है, बल्कि पोलिंग बूथ का पता भी मिल सकता है.


SMS से पता करें अपना बूथ


मैसेज के जरिये पोलिंग बूथ के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए आपके पास वोटर आईडी कार्ड का होना जरूरी है. जानने के लिए 9211728082 या 1950 पर SMS करें, अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में है तो आपको नाम,  बूथ और मतदान केंद्र जानकारी कुछ ही देर में SMS के जरिये मिल जाएगी. अगर आपका नाम लिस्ट में नहीं है तो 'No Record Found' का मैसेज मिलेगा. 


ऐसे जानें पोलिंग बूथ की लोकेशन


निगम चुनाव ऐप की मदद से आप अपने पोलिंग बूथ की लोकेशन भी जान सकते हैं. इसके लिए ऐप में Locate Polling Station पर क्लिक करना होगा. यहां अपने विधानसभा क्षेत्र और वार्ड को चुनिए. इसके बाद वार्ड के सभी पोलिंग स्टेशन की लिस्ट आ जाएगी. आप अपने बूथ पर क्लिक करके उसकी लोकेशन चेक कर सकते हैं और गूगल मैप की मदद से आसानी से वहां पहुंच सकते हैं.


213 वोटर की उम्र 100 साल से ज्यादा


दिल्ली में इस बार एक करोड़ 46 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें से 213 मतदाताओं की उम्र 100 वर्ष से अधिक है. इस चुनाव में कुल 1,349 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है, जिनमें से 709 महिला और बाकी के पुरुष उम्मीदवार हैं. बता दें कि दिल्ली नगर निगम में नया परिसीमन लागू होने से वार्डों की संख्या घट गई है. जहां पहले एमसीडी में 272 वार्ड थे, वहीं अब वार्डों की संख्या 250 रह गई है.


ये भी पढ़ें-MCD Election 2022: 60 ड्रोन के साए में होगा MCD इलेक्शन! 40 हजार पुलिसकर्मी तैनात, चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर