MCD Result: दिल्ली नगर निगम के 250 वॉर्डों पर हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 134 सीटों के साथ बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, भाजपा 104 सीटें, कांग्रेस 9 सीटें और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 3 पर जीत दर्ज की है. दिलचस्प बात यह है कि इस बार दिल्ली की जनता ने 'उपरोक्त में से कोई नहीं' यानी नोटा पर जमकर बटन दबाया है.


इस बार नोटा को 57 हजार से ज्यादा मतदाताओं ने अपनी पहली पसंद चुना. यानी 57 हजार ऐसे मतदाता थे जिन्हें अपने वॉर्ड के प्रत्याशी पसंद नहीं थे. यही वजह है कि उन्होंने अपना मत नोटा को दिया. एमसीडी चुनाव में कुल 73,35,825 मत डाले गए. इनमें से 57,545 या कुल मतों का 0.78 प्रतिशत लोगों ने NOTA को चुना. पिछले चुनावों की तुलना में ये संख्या 8300 ज्यादा है.


बता दें कि 2017 में, कुल 49,235 या 0.69 प्रतिशत वोट नोटा पर पड़े थे. 2017 के चुनावों में सबसे ज्यादा नोटा वोटों की संख्या उत्तरी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में देखी गई थी. तब एमसीडी चुनाव में कुल 71,36,863 वोट पड़े थे. दक्षिण निगम (एसडीएमसी) क्षेत्राधिकार में, नोटा की गिनती 19,190 (कुल मतों का 0.71 प्रतिशत ) थी, जबकि उत्तरी निगम और पूर्वी निगम (ईडीएमसी) क्षेत्रों में यह आंकड़ा क्रमशः 19,762 (0.74) और 10,283 (0.58) था. बता दें कि पिछले चुनावों में एमसीडी के तीन भाग थे लेकिन इस बार एमसीडी का एकीकृत कर दिया गया था.


मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देना चाहता हूं: केजरीवाल


MCD में जीत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों के बहुत बधाई देना चाहता हूं. इतनी बड़ी और शानदार जीत के लिए, इतने बड़े बदलाव के लिए मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देना चाहता हूं. दिल्ली के लोगों ने मुझे दिल्ली की सफाई, भ्रष्टाचार को दूर करने, पार्क को ठीक करने के साथ कई सारी जिम्मेदारियां दी हैं. मैं दिन रात मेहनत करके कोशिश करूंगा की आपके इस भरोसे को कायम रखूं. 


ये भी पढ़ें: MCD Election Results 2022: एमसीडी चुनाव में AAP ने दर्ज की बंपर जीत, कार्यकर्ताओं ने कुछ इस अंदाज में मनाया जश्न