MCA Election: लोगों का कहना है कि क्रिकेट आपस में जोड़ता है पर मुंबई में तो क्रिकेट की वजह से राजनीतिक दुश्मन भी दोस्त बन गए. सारे लोग एक साथ एक मंच पर आ गए. क्रिकेट की वजह से दोस्ती हो गई. उद्धव ठाकरे के निजी सचिव व बेहद करीबी मिलिंद नार्वेकर, NCP नेता जितेंद्र आव्हाड और न केवल बीजेपी नेता आशीष शेलार के पैनल से चुनाव लड़ रहे बल्कि शरद पवार ने भी आशीष शेलार से गठबंधन कर लिया है.


MCA का चुनाव 


आज 20 अक्टूबर गुरुवार को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव है. MCA के अलग अलग पदों के लिए पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों ,राजनीति और क्रिकेट क्लब से जुड़े लोगों में नामांकन किया है. मंगलवार को BCCI कोषाध्यक्ष चुने जाने वाले मुंबई बीजेपी प्रमुख आशीष शेलार ने पवार से मिलकर शिवसेना, राकांपा के प्रतिनिधियों और क्रिकेट से जुड़े दिग्गजों के साथ एक पैनल बनाया है.


क्रिकेट डिप्लोमेसी भी देखने को मिली


MCA चुनाव को लेकर बुधवार को क्रिकेट डिनर डिप्लोमेसी भी देखने को मिली. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, बीजेपी नेता व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार, शिवसेना उद्धव ठाकरे के बेहद करीबी मिलिंद नार्वेकर, NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार एक मंच पर दिखे और साथ में डिनर भी किया.


एक दूसरे के राजनीतिक धुर विरोधी NCP और बीजेपी, उद्धव गुट के मिलिंद नार्वेकर इन सबका एक मंच पर आने का कारण है मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) का चुनाव जिसके लिए नेताओं ने गठबंधन कर लिया है. सभी ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के गरवारे क्लब में रात्रि भोजन भी किया.


बीजेपी और NCP का गठबंधन


इस बार मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) का चुनाव के लिए NCP अध्यक्ष शरद पवार और बीजेपी  के मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार ने आपस में गठबंधन कर लिया है. गठबंधन करने से पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटील को झटका लगा है, क्योंकि संदीप पाटील ने आठ अक्टूबर को नामांकन दाखिल किया था. उस वक्त शरद पवार गुट उनका समर्थन भी कर रहा था, लेकिन शरद पवार ने पूर्व खिलाड़ी व मुख्य चयनकर्ता रहे संदीप पाटिल को झटका दे दिया और आशीष शेलार से हाथ मिला लिया. 


महाराष्ट्र में बगावत


महाराष्ट्र में शिवसेना में बगावत के बाद एकनाथ शिंदे बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री बने और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस उपमुख्यमंत्री बने. शिवसेना उद्धव गुट एकनाथ शिंदे और उनके समर्थक विधायकों को गद्दार कहता रहा है. अब उद्धव ठाकरे के निजी सचिव और बेहद करीबी मिलिंद नार्वेकर, आशीष शेलार के पैनल से मैदान में उतरे है. वही पूर्व मंत्री व NCP नेता जितेंद्र आव्हाड भी आशीष शेलार के पैनल से उम्मीदवार है. 


राज्य सरकार के साथ अच्छे रिश्ते बनाना


MCA चुनाव में संदीप पाटिल के खिलाफ MCA अध्यक्ष के रूप में अपने उम्मीदवार अमोल काले की जीत सुनिश्चित करने के लिए महाराष्ट्र के बड़े नेताओ देवेंद्र फडणवीस, शरद पवार, आशीष शेलार ने कमर कस ली है. इस चुनाव में जीत हासिल करना मतलब MCA को नियंत्रित करने, अनुदान या अन्य संसाधनों के माध्यम से निकाय के लिए राजस्व जुटाने के लिए ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के दौरान राज्य सरकार के साथ अच्छे और वैधानिक तरीके से सम्बन्ध बनाने के लिए भी होता है. 


कितने  क्रिकेट क्लब लेंगे भाग


MCA चुनाव में 350 क्रिकेट क्लब चुनाव में भाग लेंगे. मतदाताओं और क्लबों की कुल संख्या 380 है. जिसमें मैदान क्लब 211 और ऑफिस क्लब - 78 है. स्कूल कॉलेज क्लब- 40 और पूर्व टेस्ट खिलाड़ियों के 51 वोट है. अगले साल भारत में होने वाले वनडे क्रिकेट विश्व कप के दौरान BCCI से MCA को ज्यादा अनुदान मिलने, MCA को टेस्ट सीरीज और रणजी ट्रॉफी खेलों की टिकटिंग से बड़ा हिस्सा मिल चुने गए पैनल की जिम्मेदारी होगी.


ये भी पढ़ें:BCCI की सीनियर चयन समिति में हो सकता है होगा बड़ा बदलाव, तीन नए चेहरे आ सकते हैं नज़र