छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला किया गया है. डीजीपी अशोक जुनेजा ने राज्य के अलग-अलग जिलों में पदस्थ 318 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को इधर से उधर किया है. जिसमें निरीक्षक, उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक सहित आरक्षकों का नाम शामिल हैं. बता दें, पुलिस मुख्यालय रायपुर से जारी आदेश में सरगुजा संभाग के भी पुलिस अधिकारी-कर्मचारी के नाम शामिल हैं जो लंबे समय से एक ही जिले में सेवा दे रहे थे हालांकि, अब अन्य जिलों में इनका तबादला कर दिया गया है. 


निरीक्षक


सुनील कुमार केरकेट्टा, सरगुजा से बलरामपुर- रामानुजगंज


जावेद मियादांद, सरगुजा से सूरजपुर


प्रफुल्ल नरेश तिग्गा, सरगुजा से बलरामपुर- रामानुजगंज


मनीष धुर्वे, सरगुजा से राजनांदगांव


तरसीला टोप्पो, सरगुजा से गरियाबंद


दिलबाग सिंह, सरगुजा से बस्तर


आशा लकड़ा, सरगुजा से जशपुर


सुधीर मिंज, सरगुजा से बलरामपुर-रामानुजगंज


अनूप एक्का, सरगुजा से राजनांदगांव


कमलेश्वर कुमार भगत, सरगुजा से बलरामपुर-रामानुजगंज


तेजनाथ सिंह, कोरिया से मुंगेली


कुमार साय ठाकुर, कोरिया से जशपुर


लक्ष्मण सिंह धुर्वे, जशपुर से सूरजपुर


ओमप्रकाश ध्रुव, जशपुर से राजनांदगांव


संतलाल आयाम, जशपुर से बलरामपुर-रामानुजगंज


दलप्रताप सिंह, जशपुर से कोरिया


जीवन जांगड़े, जशपुर से बीजापुर


ओमप्रकाश कुजूर, सूरजपुर से जशपुर


विकेश कुमार तिवारी, सूरजपुर से बस्तर


शांति हेलेना तिग्गा, सूरजपुर से जशपुर


किशोर केंवट, सूरजपुर से बस्तर


रामसाय पैकरा, सूरजपुर से जशपुर


रघुबीर सिंह ठाकुर, सूरजपुर से बलौदाबाजार


बाजीलाल सिंह, सूरजपुर से बलरामपुर-रामानुजगंज


दीपक पासवान, सूरजपुर से रायपुर


उमेश कुमार बघेल, बलरामपुर से राजनांदगांव


अनुरंजन लकड़ा, बलरामपुर से रायगढ़


रूपेश कुंतल, बलरामपुर से सूरजपुर


राजेश खलखो, बलरामपुर से राजनांदगांव


प्रकाश राठौर, बलरामपुर से सूरजपुर


नीलिमा तिर्की, बलरामपुर से सूरजपुर


जॉन प्रदीप लकड़ा, बलरामपुर से सरगुजा


जय सिंह धुर्वे, बलरामपुर से गरियाबंद


अनिता प्रभा मिंज, बलरामपुर से सूरजपुर


राजकुमार घृतलहरे, बलरामपुर-रामानुजगंज से कोरिया


राहुल तिवारी, सरगुजा से गरियाबंद


संतोष सिंह, जशपुर से बस्तर


उप निरीक्षक


विद्याभूषण भारद्वाज, सरगुजा से बीजापुर


सहायक उप निरीक्षक


राजेंद्र प्रताप सिंह, सरगुजा से गौरेला पेंड्रा मरवाही


आरक्षक


दिनेश कुमार साहू, सरगुजा से रायपुर


यह भी पढ़ें.


Maharashtra Exams 2022: महाराष्ट्र के फार्मेसी, इंजीनियरिंग और लॉ कोर्स की प्रवेश परीक्षा की तारीखों में हुआ बदलाव, जारी हुईं नई तारीखें


Madhav Godbole Passed Away: पूर्व केंद्रीय गृह सचिव डॉ माधव गोडबोले का निधन, बाबरी विध्वंस के विरोध में समय से पहले ले ली थी रिटायरमेंट