पणजी: बीमार चल रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की हालत स्थिर है और यहां के एक अस्पताल में डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

पिछले एक साल से अग्न्याशय संबंधी बीमारी से जूझ रहे भाजपा के 63 साल के वरिष्ठ नेता आजकल डोना पौला स्थित अपने आवास पर आराम कर रहे थे. उन्हें शनिवार देर रात गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया.

गौरतलब है कि शनिवार की शाम पर्रिकर ने शहर और ग्रामीण योजना मंत्री विजय सरदेसाई से भेंटकर राजनीति और प्रशासन से जुड़ी बातचीत की. उन्हें देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया. मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी ने बताया, ‘‘रात को मुख्यमंत्री को निगरानी में रखा गया था. उनकी हालत स्थिर है. डॉक्टर तय करेंगे कि उन्हें अस्पताल से कब छुट्टी दी जाए.’’

मुख्यमंत्री कार्यालय से शनिवार को जारी बयान के अनुसार, पर्रिकर को अपर जीआई एंडोस्कोपी के लिए अस्पताल ले जाया गया है. उनकी हालत स्थिर है. लेकिन उन्हें 48 घंटे तक निगरानी में रखा जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री पर्रिकर का हालचाल जानने शनिवार देर रात अस्पताल गए थे.

यह भी पढ़ें-

पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव में जीत का विश्वास, बोले- ‘अब मई में करूंगा 'मन की बात', सालों तक करता रहूंगा’

BJP महासचिव विजयवर्गीय बोले- बीफ खाने वाला मुस्लिम जीता, हमारे लिए शर्म की बात

दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए 1 मार्च से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे केजरीवाल

मोदी बोले- हमारी लड़ाई कश्मीर के लिए, कश्मीरियों के खिलाफ नहीं, पाकिस्तान में आतंक की फैक्ट्री पर लगेगा ताला

वीडियो देखें-