नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद में गले लगाने के प्रश्न पर कहा कि उनके मन में प्रधानमंत्री के प्रति ‘कोई दुश्मनी’ की भावना नहीं है, इसलिए उन्होंने गले लगाया था. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को गले लगाया, बावजूद इसके मोदी ने सदन में उनके परिवार की आलोचना की. राहुल गांधी ने पिछले साल जुलाई में संसद सत्र के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को गले लगाया था.

विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने इस घटना का जिक्र किया. राहुल का पीएम को गले लगाने का यह दृश्य तब काफी खबरों में रहा था. गांधी ने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी मेरे प्रति गुस्सा और घृणा रख सकते हैं, लेकिन यह सब मेरे दिल में नहीं है. मेरे दिल में तो आपके लिए प्यार है.’’

वहीं, एक अन्य सवाल के जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर ‘स्पष्ट संदेश’ देते कि भारत और उसके लोग एक हैं, तो देश में ‘नफरत का माहौल’ अपने आप कम हो जाता. राहुल ने यह जवाब एक छात्र के प्रश्न पर दिया जिसमें उन्होंने पूछा था कि देश में ‘घृणा का माहौल’ है और अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो उनकी सरकार इससे कैसे निपटेगी.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जब एक संदेश देते हैं, तो लगता है कि यह पूरी व्यवस्था के लिए जारी किया गया है. इसलिए, नफरत का यह जो माहौल बना हुआ है, अगर प्रधानमंत्री इसको लेकर एक स्पष्ट संदेश दे दें कि ‘भारत और इसके लोग एक हैं’ तब यह स्थिति अपने आप ही खत्म हो जाएगी.’’ राहुल गांधी ने जोर देकर कहा कि भारत ‘प्रेम और सौहार्द का देश’ है.

यह भी पढ़ें-

बिहार: शेल्टर होम से लापता 7 लड़कियों में से 6 को पुलिस ने ढूंढ निकाला जम्मू कश्मीर में 10 हजार अतिरिक्त अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती चुनाव पूर्व अभ्यास का हिस्सा- सूत्र राहुल ने छत्तीसगढ़ के सीएम को कहा- आदिवासियों को हटाने के कोर्ट आदेश पर पुनर्विचार याचिका दायर करें

देखें वीडियो-