नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 'मन की बात' कार्यक्रम रेडियो के लिए संजीवनी साबित हुआ है. इस बात की जानकारी सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी है. एक प्रश्न के जवाब में अनुराग ठाकुर ने बताया कि मन की बात कार्यक्रम ने न सिर्फ रेडियो की लोकप्रियता बढ़ाने में मदद की है, बल्कि अच्छा मुनाफा भी कमाया है. साल 2014 में शुरू होने के बाद से इस प्रोग्राम ने करीब 30.80 करोड़ रुपये का रेवेन्‍यू कमाया है.


राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि सबसे अधिक कमाई साल 2017-18 के दौरान हुई. उस दौरान करीब 10.64 करोड़ रुपये की आमदनी हुई.


भारतीय जनता पार्टी के सांसद राकेश सिन्हा ने प्रश्न पूछा था कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम से रेडियो की लोकप्रियता में बढ़ोतरी हुई है और इसका पुनरुद्धार हुआ है? इसके जवाब में मंत्री अनुराग ठाकुर ने हां में जवाब दिया.


यह पूछे जाने पर कि साल 2017-18, 2018-19, 2019-20, 2020-21 में आकाशवाणी ने मन की बात के जरिए कितना राजस्व हासिल किया. जिसके जवाब में अनुराग ठाकुर ने कहा, ''2017-18 में 10,64,27,300 करोड़ रुपये, वर्ष 2018-19 में 7,47,00,000 करोड़ रुपये, वर्ष 2019-20 में 2,56,00,000 करोड़ रुपये और 2020-21 में 1,02,00,000 रुपये की कमाई हुई है.''


मंत्री ने बताया कि सबसे अधिक राजस्व 2017-18 के दौरान हासिल हुआ था. वहीं सबसे कम कमाई 2020-2021 के दौरान हुई. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि 'मन की बात' कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कमाई नहीं, बल्कि शासन के मुद्दों पर नागरिकों के साथ संवाद स्थापित करना है.


बता दें कि 'मन की बात' कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन के अलग-अलग चैनलों पर किया जाता है. इस कार्यक्रम का प्रसारण हर महीने के अंतिम रविवार को सुबह 11 बजे से किया जाता है.