Manmohan Singh Death News Live: निगमबोध घाट पर होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार, जानें कब तक कर सकेंगे अंतिम दर्शन

Manmohan Singh Death News Live: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर कई बड़े नेता उनके आवास पर अंतम दर्शन के लिए पहुंचे हैं. गृह मंत्रालय ने देश भर में सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 27 Dec 2024 11:14 PM

बैकग्राउंड

Manmohan Singh Death Live: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार (26 दिसंबर, 2024) को निधन हो गया. उन्हें सांस लेने में दिक्कत आने के बाद रात करीब 8 बजे दिल्ली...More

डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार और स्मारक को लेकर भाजपा पर हमलावर हुए जयराम रमेश

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा, “आज सुबह कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर प्रस्ताव दिया था कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार ऐसे स्थान पर किया जाए जहां उनकी विरासत का सम्मान करने के लिए एक स्मारक बनाया जा सके. हमारे देश के लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि भारत सरकार उनके वैश्विक कद, उत्कृष्ट उपलब्धियों के रिकॉर्ड और दशकों तक राष्ट्र की उल्लेखनीय सेवा के अनुरूप उनके अंतिम संस्कार और स्मारक के लिए कोई स्थान क्यों नहीं ढूंढ सकी. यह कुछ और नहीं, भारत के पहले सिख प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का जानबूझकर किया गया अपमान है.