Manipur Violence Update: पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. उग्रवादी लगातार पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की चौकियों को निशाना बनाकर उनसे हथियार और गोला-बारूद लूट रहे हैं. बीते शनिवार (8 फरवरी) को उग्रवादी समूह केसीपी के कैडरों ने थौबल जिले में मणिपुर राइफल्स की एक चौकी से कई हथियार और भारी मात्रा में गोला-बारूद लूट लिया. हालांकि पुलिस ने एक उग्रवादी को गिरफ्तार कर लिया और फिर उसके बताए गए ठिकानों पर छापेमारी कर हथियार बरामद कर लिए हैं.
पुलिस की ओर से रविवार को बताया गया कि उग्रवादी संगठन कांगलेईपाक कम्युनिस्ट पार्टी (KCP) के सशस्त्र कैडरों ने थौबल जिले में मणिपुर राइफल्स की एक चौकी से कई हथियार और बड़ी मात्रा में गोला-बारूद लूट लिया था, जिसके एक दिन बाद पुलिस कर्मियों ने ज्यादातर हथियार और गोला-बारूद बरामद कर लिया. इसके साथ ही एक चरमपंथी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, शनिवार की रात अत्याधुनिक हथियारों से लैस संदिग्ध केसीपी के 30 से ज्यादा सशस्त्र कैडरों ने थौबल जिले के काकमायई में एक पुलिस चौकी पर हमला कर दिया और चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों को बंदी बना लिया. सशस्त्र कैडर तीन गाड़ियों से आए थे और चौकी से कम से छह SLR, तीन AK-47 और भारी मात्रा में गोला-बारूद लूट लिया. सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत तलाशी अभियान चलाया और एक केसीपी कैडर को हिरासत में लिया, जिसकी पहचान हिजाम निंगथेम सिंह (49) के रूप में हुई.
उग्रवादियों से भारी मात्रा में हथियार बरामद
पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की और रविवार दोपहर नगामुखोंग तलहटी इलाके में तीन एके राइफल और पांच एसएलआर बरामद किए, जो लूटे गए हथियारों में से थे. इस ऑपरेशन में पुलिस ने लंगथेल चिंगखोंग क्षेत्र में केसीपी के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया और भारी मात्रा में गोला-बारूद के साथ-साथ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए, जिसमें इंसास और एके गोला-बारूद के 48 जीवित राउंड, मिश्रित गोला-बारूद के 25 खाली मामले, ग्रेनेड और विभिन्न प्रकार के गोला-बारूद का विशाल भंडार शामिल था.
जिप्सी, बुलेट प्रूफ जैकेट समेत कई सामान बरामद
पुलिस ने एक दूरबीन, एक जिप्सी कार, पांच बुलेट प्रूफ जैकेट, तीन कवच हेलमेट, विभिन्न सैन्य पोशाकें समेत अन्य सामान भी बरामद किया. आधिकारिक रिपोर्टों में बताया गया है कि 3 मई, 2023 को शुरू हुई हिंसा में उग्रवादियों ने पुलिस थानों और चौकियों से अबतक छह हजार से ज्यादा अत्याधुनिक हथियार और लाखों गोला-बारूद लूट लिए. हालांकि अब तक बड़ी संख्या में लूटे गए हथियार और गोला-बारूद बरामद किए जा चुके हैं और शेष हथियारों की बरामदगी के लिए केंद्रीय और राज्य सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी जारी है.
पुलिस चौकियों से लूटे गए हथियार मणिपुर में हिंसा बढ़ाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं क्योंकि घाटी और पहाड़ी दोनों ही इलाकों में कैडरों के पास अत्याधुनिक हथियार और गोला-बारूद हैं. मणिपुर में जारी इस हिंसा की वजह से मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने भी रविवार को पद से इस्तीफा दे दिया.