Manipur Women Assault Video: मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाने के मामले में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (N Biren Singh) ने गुरुवार (20 जुलाई) को बताया कि ये मानवता के लिए क्राइम है. हमने तुरंत वीडियो को देखते हुए ऑपरेशन शुरू कर दिया था. सुबह एक आरोपी गिरफ्तार हुआ था, अब और आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.
मणिपुर पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि इस मामले में तीन और आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. जिसके बाद इस मामले में कुल चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस अन्य दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. छापेमारी जारी है. वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे ही वीडियो हमारे संज्ञान में आया, हमने आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की. हमने एक मिनट भी जाया नहीं किया है. कोई दोषी नहीं बचेगा.
मणिपुर की राज्यपाल ने ली जानकारी
इस मामले पर मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा कि ये घटना निंदनीय है. मैंने डीजीपी को बुलाया था और सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं. मैंने उनसे पूछा जिस थाने में इस घटना की एफआईआर दर्ज हुई थी वहां कार्रवाई क्यों नहीं हुई? अगर पुलिसवाले दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी.
''बातचीत से ही समाधान संभव"
राज्यपाल ने कहा कि एक मंच पर सब लोग बैठें और अपनी मांगें रखें, बातचीत से ही समाधान निकाला जा सकता है. हिंसा से किसी का लाभ नहीं होता. बातचीत से ही समाधान संभव है. राज्यपाल ने डीजीपी से जरूरत पड़ने पर पीड़ितों को विशेष सुरक्षा देने को भी कहा है.
मणिपुर में विरोध प्रदर्शन
इस घटना के विरोध में गुरुवार को मणिपुर में इंडिजीनियस ट्राइबल लीडर्स फोरम (आईटीएलएफ) ने विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली भी निकाली है. ये घटना 4 मई की है. जिसका वीडियो अब सामने आया. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उपद्रवियों की भीड़ दो महिलाओं की नग्न परेड करा रही है. आरोप है कि महिलाओं के साथ गैंगरेप भी हुआ है.
विपक्ष ने बीजेपी पर बोला हमला
इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष भी बीजेपी सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह का इस्तीफा मांगते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मणिपुर में मानवता मर गयी है. महिलाओं के साथ रेप किया जा रहा है और पीएम मोदी चुप बैठे हैं. बता दें कि, मणिपुर में दो महीनों से जारी हिंसा में अब तक लगभग 160 लोगों की मौत हो चुकी है.
(इनपुट पीटीआई से भी)
ये भी पढ़ें-
NIA ने केरल में ISIS माड्यूल का किया भंडाफोड़, धार्मिक स्थलों और नेताओं पर अटैक की थी प्लानिंग