नई दिल्ली: मैनेजमेंट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए होने वाले कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (सीमैट) 2018 का एडमिट कार्ड जारी हो चुका है. छात्र अपना एडमिट कार्ड सीमैट की ऑफिशियल वेबसाइट www.aictecmat.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. छात्र 20 जनवरी से पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.
कब है प्रवेश परीझा?
बता दें कि सीमैट का ऑनलाइऩ एग्जाम 20 जनवरी को होगा. इसके लिए छात्रों को तीन घंटे का समय दिया जाएगा.
क्या है सीमैट? कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट ‘सीमैट’ एक नेशनल एंट्रेंस एग्जाम है. ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन(एआईसीटीई)ऑफिशियल के जरिए आयोजित किया जाता है. हर साल मनेजमेंट प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए ये एग्जाम देना जरूरी हैं.कैसा होगा सीमैट 2018 एग्जाम का पैटर्न?
क्वेश्चन पेपर में चार सेक्शन होते हैं :क्वांटिटेटिव टेक्निक्स और डाटा इंटरप्रिटेशन,लॉजिकल रीजनिंग, लैंग्वेज कॉन्प्रिहेंशन और जनरल अवेयरनेस. हर सेक्शन सौ मार्कस का होगा. प्रत्येक सेक्शन से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे और परीक्षा की समयावधि तीन घंटे की होगी. इन चार खंडों के आधार पर ही छात्रों का मूल्यांकन किया जाता हैं. गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग भी होगी .
छात्र दे सकते हैं मॉक टेस्ट:
एआईसीटीई ने छात्रों को तैयारी का स्तर जानने के लिए पहले से ही ऑफिशियल वेबसाइट पर ट्रायल टेस्ट जारी कर दिया है.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड:
1- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
2- अपने रजिस्टर्ड ID से पेज लॉगिन करें.
3- स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा.
4- उस एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट भी निकाल लें.
नोट: एडमिट कार्ड में सारी जरूरी जानकारियां होती हैं जैसे वेन्यू, एग्जाम टाइम आदि.