नई दिल्ली: डोकलाम विवाद में भारत-चीन आमने सामने हैं. इस बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दिसंबर-जनवरी में सैटेलाइट के जरिए ली गई तस्वीरों में यह खुलासा हुआ है कि चीन ने डोकलाम इलाकों में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है.
दरअसल, तस्वीरों के जरिए यह पता चला है कि चीन ने डोकलाम में लगभग 7 जगहों पर हेलीपैड बनाए हैं जहां छोटे-बड़े हर किस्म के हेलीकॉप्टर उतारे जा सकते हैं. इसके साथ ही तस्वीरों में यह भी सामने आया है कि चीन ने डोकलाम में सेना तैनात कर रखी है.
यहां अपनी पकड़ को और मजबूत करने के लिए चीन सड़क निर्माण का काम भी तेजी से कर रहा है. इस बात के सबूत उन तस्वीरों में भी मिले हैं. बता दें कि गूगल अर्थ की मदद से हासिल की गई तस्वीरों में यह साफ देखा जा सकता है कि चीन के लड़ाकू विमानों के साथ वहां छोटे टैंकों की पार्किंग भी मौजूद है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि चीन किस तेजी के साथ डोकलाम पर अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है.
तस्वीर को देखने पर पता चलता है कि दुशमन पर नजर रखने के लिए चीन ने 10 मीटर उंचे टावर भी खड़े कर रखे हैं जहां से चीनी सेना भारतीय सेना के जवानों को निशाना बना सकती है.
डोकलाम विवाद: राजनाथ बोले- 'चीन समझने लगा है कि भारत अब कमजोर नहीं रहा'
बता दें कि हाल में जारी किये एक बयान में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था, ‘भारत की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं और पड़ोसी मुल्क चीन भी समझने लगा है कि भारत अब कमजोर नहीं रहा.’
[embed]