Mumbai Girlfriend Murder News: मुंबई से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक पर चलती ऑटो रिक्शा के अंदर अपनी गर्लफ्रेंड की गला रेत कर हत्या करने का आरोप लगा है. आरोपी ने हत्या को अंजाम देने के बाद फिर इसी धारदार हथियार से खुद को भी घायल कर लिया. ये घटना मुंबई (Mumbai) के साकीनाका (Saki Naka) इलाके में सोमवार (19 जून) को सामने आई है. 


आरोपी का नाम दीपक बोरसे है. ऐसा बताया जा रहा कि लड़का और लड़की लिव इन रिलेशन में थे. साकीनाका थाने के एक अधिकारी ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को बताया कि घटना दत्त नगर के खैरानी रोड पर हुई. दीपक बोरसे ने चलते ऑटो रिक्शा में लड़की का गला रेत दिया. उसने बचने के लिए गाड़ी से उतरने की कोशिश की, लेकिन वह थोड़ी दूरी पर जाकर गिर पड़ी. 


आरोपी ने खुद भी जान देने की कोशिश की


पुलिस अधिकारी ने बताया कि बोरसे ने इसी धारदार हथियार से अपना गला काटकर अपनी जान देने की भी कोशिश की. जिसमें वो घायल हो गया. अधिकारी ने बताया कि राहगीरों ने पुलिस को इस बारे में सूचित किया. दोनों को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां लड़की को मृत घोषित कर दिया गया. आरोपी का उपचार किया गया. उसे घाटकोपर स्थित राजावाड़ी सरकारी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. 


ऑटो रिक्शा में हुआ था झगड़ा


उन्होंने बताया कि मृत लड़की का नाम पंचशीला अशोक जामदार (30) है जो कि संघर्ष नगर चांदीवाली की रहने वाली थी. लड़की और आरोपी एक-दूसरे को जानते थे और ऑटो रिक्शा में किसी बात को लेकर हुए झगड़े की वजह से यह घटना हुई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि बोरसे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है. 


ये भी पढ़ें- 


Delhi Crime: फार्महाउस दिलवाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, पुलिस ने जीजा और साले को किया गिरफ्तार