Meghalaya Election 2023: मेघालय में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने राज्य के दौरे के दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आओ विकास के पथ पर चलते हैं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शिलॉन्ग में बीजेपी पर सियासी हमला करते हुए कहा, ''जाति और धर्म के आधार पर क्यों बांटा जाए, आइए विकास के पथ पर साथ चलें. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार ने मेघालय और पूर्वोत्तर राज्यों की अनदेखी की है.
किया यह वादा
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने वादा किया कि मेघालय में सरकार आने पर प्रत्येक परिवार की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये देंगे. उन्होंने कहा कि कॉनराड संगमा की सरकार ने महिलाओं की अनदेखी की है. अगले साल की शुरुआत में मेघालय में विधानसभा चुनाव होना है. इसी को लेकर ममता बनर्जी की टीएमसी ने तैयारी तेज कर दी है.
'मेरा कर्तव्य है'
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पिछले महीने असम-मेघालय सीमा पर झड़पों में जान गंवाने वाले लोगों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये दिए. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने दुखद मुकरोह गोलीकांड के पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की. दुख की घड़ी में उनका साथ देना मेरा कर्तव्य है. छोटी-सी सहायता के रूप में मैंने उनमें से प्रत्येक के परिजन को पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि के चेक सौंपे.’’
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी मेघालय के तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार(12 दिसंबर) को मेघालय पहुंची. टीएमसी की मेघालय इकाई के प्रभारी मानस रंजन भूनिया, प्रदेश इकाई के अध्यक्ष चार्लीज पिनग्रोप और विधानसभा में विपक्ष के नेता मुकुल संगमा ने उनका स्वागत किया.
यह भी पढ़ें- Mamata Banerjee Meghalaya Visit: मिशन मेघालय पर सीएम ममता बनर्जी, TMC कार्यकर्ताओं के साथ करेंगी बैठक