Mallikarjun Kharge Counter Attack On PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के बेलगावी से कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर तंज कसते हुए कहा कि वह एक सीनियर नेता हैं, लेकिन उन्हें धूप में छतरी तक नसीब नहीं हो रही. पीएम की इस टिप्पणी पर खरगे ने पलटवार किया. 


खरगे ने ट्वीट कर कहा, "किसकी छतरी की छाया के नीचे आपके 'परम मित्र' ने देश के आकाश से लेकर पाताल तक सब कुछ लूटा? हम तो तिरंगे की छांव में खड़े कांग्रेसी हैं, जिसने 'कंपनी राज' को हराकर देश को स्वतंत्र बनाया और देश को 'कंपनी राज' कभी बनने नहीं देंगे. ये बताइए, अडानी पर JPC कब?" 


 






कर्नाटक में कांग्रेस पर बरसे थे पीएम मोदी


पीएम मोदी ने रैली में कहा, "मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि कांग्रेस कर्नाटक से कैसे नफरत करती है. कर्नाटक के नेताओं का अपमान करना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति का हिस्सा है. कांग्रेस का 'परिवार' पार्टी में जिस किसी से परेशानी महसूस करता है, उसका अपमान शुरू हो जाता है. इतिहास गवाह है कि परिवार के सामने एस निजलिंगप्पा और वीरेंद्र पाटिल जैसे नेताओं को कितना अपमानित किया गया. कर्नाटक में हर कोई यह जानता है."


'खरगे के अपमान से हुआ दुख'


प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी की तरफ इशारा करते हुए कहा, "परिवार के वफादारों ने अब एक बार फिर कर्नाटक के एक और नेता का अपमान किया है. मैं मल्लिकार्जुन खरगे जी का बहुत सम्मान करता हूं. वे इस भूमि के पुत्र हैं, जिनके पास लगभग 50 वर्षों का संसदीय और विधायी अनुभव है. लोगों की सेवा में वह जो कुछ भी कर सकते थे, उन्होंने करने की कोशिश की है. लेकिन मैं यह देखकर दुखी था कि खरगे, जो पार्टी के अध्यक्ष हैं और उम्र में वरिष्ठ हैं, उनके साथ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सत्र के दौरान कैसा व्यवहार किया गया."


'खरगे को धूप में खड़ा रखा गया'


पीएम मोदी ने कहा था, "मौसम गर्म था और वहां खड़े सभी लोगों को लग रहा था कि गर्मी स्वाभाविक है. लेकिन उस गर्मी में कांग्रेस प्रमुख और उम्र में वरिष्ठ खरगे के लिए छाते की छाया का सौभाग्य नहीं था. छाते की छाया उनके बगल में खड़े किसी व्यक्ति के लिए थी. यह दिखाता है कि खरगे सिर्फ नाम के लिए कांग्रेस अध्यक्ष हैं और जिस तरह से उनके साथ व्यवहार किया गया है, उसे देखकर हर कोई देख और समझ सकता है कि रिमोट कंट्रोल किसके हाथों में है."


ये भी पढ़ें-PM Modi On BS Yediyurappa: पीएम मोदी ने लोगों से मोबाइल के टॉर्च जलाकर येदियुरप्पा को सम्मान देने की अपील की, देखें वीडियो