Congress Presidential Election: कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चुनाव (Congress Presidential Election) लड़ रहे मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने एबीपी न्यूज के शो प्रेस कॉन्फेंस (Press Conference) में अपनी दावेदारी और शशि शरूर पर बातचीत की. मल्लिकार्जुन खड़गे से बातचीत के दौरान कई सवाल पूछे गए, जिसके उन्होंने बिल्कुल सधे हुए अंदाज में जवाब दिए. वहीं, शशि थरूर (Shashi Tharoor) के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं किसी पर व्यक्तिगत तौर पर कोई टिप्पणी (Comment) नहीं करूंगा. 


सवाल: थरूर ने कहा कि कांग्रेस में निर्णय ऊपर से लिए जाते थे, इसे बदलने का वक्त आ गया है?


जवाब: इस पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मैं उनके (शशि थरूर) बयान पर जवाब देने यहां नहीं बैठा हूं. मैं अपनी बात रखूंगा. उन्होंने आगे कहा, "मेरी पार्टी में ब्लॉक कांग्रेस है, डीसीसी है, पीसीसी है, एआईसीसी है, इलेक्शन कमिटी है, वर्किंग कमिटी है, पार्लियामेंट्री बोर्ड है. ये डी-सेंट्रलाइजेशन नहीं है तो क्या है. मैं उनके विषय में अपनी बात कुछ नहीं रखना चाहता."


सवाल: पार्टी को पुनर्जीवित करने में फिर आपका क्या रोडमैप क्या होगा?


जवाब: मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पुनर्जीवित करने के लिए उदयपुर का चिंतन-मंथन का सेमिनार किया था. मैं उदयपुर चिंतन में घोषणा की गई बातों को लागू करूंगा. उसमें सब कुछ है.


सवाल: क्या गांधी परिवार का कंट्रोल पार्टी में पहले जैसा रहेगा?


जवाब: खड़गे ने कहा कि गांधी परिवार के लोगों अपना योगदान कांग्रेस पार्टी के लिए दिया है, वह कांग्रेस पार्टी के नाते दिया है. गांधी परिवार कांग्रेस पार्टी का अंग है. उन्होंने आगे कहा कि लोग क्या कर रहे हैं, उनको अलग कर रहे हैं, कांग्रेस को अलग कर रहे हैं. गांधी परिवार से चुनाव के वक्त कांग्रेस को बहुत फायदा मिलता है.


सवाल: आप गांधी परिवार की क्या भूमिका तय करेंगे?


जवाब: कांग्रेस नेता (Congress Leader) ने कहा कि गांधी परिवार पार्ट ऑफ कांग्रेस पार्टी (Gandhi Family is A Part of Congress Party) है. कांग्रेस पार्टी में उनका बड़ा रोल रहेगा, क्योंकि 22 साल उन्होंने पार्टी चलाई है. सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को हर राज्य में लाखों लोग व्यक्तिगत जानते हैं. खड़गे (Mallikarjun Kharage) ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने 6-7 राज्यों में कांग्रेस की सरकार (Congress Government) लाई. सभी जानते हैं कि हमारी सरकार कैसे गिरी. उन्होंने (BJP) हमारे विधायकों को खरीद कर (Horse Trading) सरकारें बना लीं. अरुणाचल प्रदेश में पूरी सरकार पलट दिया. राहुल गांधी के प्रयास से सरकार आई थी. हारे तो राहुल गांधी हारे, जीते तो उनको क्रेडिट नहीं देते हैं.


 



ये भी पढ़ें-


Himachal Pradesh Election: हिमाचल चुनाव के लिए कांग्रेस ने फाइनल किए नाम, राजीव शुक्ला बोले- कल तक आ जाएगी लिस्ट


Exclusive: क्या गांधी परिवार का अध्यक्ष न होना कांग्रेस के लिए अच्छा होगा? जानिए खड़गे का जवाब