Kamal Haasan On MK Stalin: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा है कि एक्टर और मक्कल निधि मय्यम (MAIAM) के प्रमुख कमल हासन मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की पार्टी डीएमके के साथ गठबंघन कर सकते हैं. हासन ने इस पर मंगलवार (28 फरवरी) को कहा कि वो अभी इस पर कुछ नहीं कहेंगे.
कमल हासन ने कहा, ''अभी गठबंधन को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है. हमेंं सीन दर सीन आगे बढ़ना है. अभी से ही क्लाईमेक्स पर मत पहुंचिए.'' उन्होंने आगे कहा कि एमके स्टालिन और मैं दोस्त हैं. यह राजनीति से परे है क्योंकि वो महान नेता के बेटे हैं. यह पॉलिटिक्स के बारे में बात करने का समय नहीं है.
डीएमके ने क्या कहा?
इस पूरे मामले पर जब डीएमके सांसद दयानिधि मारन (Dayanidhi Maran) से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कमल हासन समान विचारधारा वाले व्यक्ति हैं. हासन डीएमके, डॉक्टर कलैनगर और एमके स्टालिन के अच्छे दोस्त हैं. स्टालिन का 70वां जन्मदिन होने के कारण वो उन्हें बधाई देने के लिए आए हैं,
मारन ने आगे बताया कि 2019 में डीएमके ने सुनिश्चित किया कि महागठबंधन और हमने 2021 में तमिलनाडु का विधानसभा चुनाव जीता. हमारे नेता (एमके स्टालिन) यह पक्का कर रहे हैं कि 2024 के लोकसभा चुनाव में राज्य और पुदुचेरी की सभी 40 सीट हम जीतें. यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि हासन डीएमके के साथ गठबंधन करेंगे या नहीं लेकिन लोकसभा चुनाव को लेकर आए दिन कई विपक्षी नेचा एकजुटता की प्रयास कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- JNU Clash: JNU में हुए बवाल में तमिलनाडु के छात्र भी घायल, सीएम स्टालिन ने की घटना की निंदा