महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे ने कहा- RSS ने संपर्क किया था, मैंने बताया कि अब देर हो चुकी

महाराष्ट्र के सबसे बड़े सियासी नाटक की शुरुआत शनिवार सुबह आठ बजकर पांच मिनट पर हुईं जब अचानक देवेन्द्र फडनवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके बाद एनसीपी विधायक दल के नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. इस राजनीतिक घटनाक्रम को कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

ABP News Bureau Last Updated: 24 Nov 2019 11:26 PM

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में शनिवार सुबह अचानक बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार को शपथ दिलाए जाने के खिलाफ शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुबह 11.30...More

उद्धव ठाकरे ने दावा किया है कि संघ ने हमसे संपर्क किया था लेकिन मैंने कहा कि अब देर हो चुकी है. सूत्रों के मुताबिक, उद्धव ठाकरे ने विधायकों के साथ बैठक में कहा कि संघ ने हमसे संपर्क किया. लेकिन अब देर हो चुकी है. शरद पवार को हम पर भरोसा है और हमें शरद पवार पर भरोसा है. कांग्रेस हमारे साथ है. हम तीनों मिलकर ये लड़ाई जीतेंगे.