नई दिल्ली: महाराष्ट्र में आज का दिन मुसीबत भरा रहने वाला है. त्योहार से ठीक पहले राज्य में सरकारी बसों की हड़ताल ने लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. सरकार बस के कर्मचारी बोनस और वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं.


हालांकि मुंबई में इस हड़ताल का ज्यादा असर नहीं पड़ेगा क्योंकि शहर में बेस्ट की लोकल बसें चलती हैं लेकिन जिन्हें बस से मुंबई से बाहर जाना है उनके लिए परेशानी है. सरकारी बस कर्मचारियों की पांच यूनियन हैं जिनमें से चार यूनियन से जुड़े लोग हड़ताल पर चले गए हैं. एक बड़ा यूनियन शिवसेना की भारतीय कामगार सेना हड़ताल पर नहीं गई है.


एक साथ चार यूनियन की हड़ताल का सबसे ज्यादा असर यात्रियों पर पड़ रहा है. यात्रियों का कहना है कि उन्हें पहले से इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गयी थी. जब बस डिपो पहुंचे हैं तब पता चला. कई लोग आपात स्थिति में घर जाना चाह रहे हैं लेकिन हड़ताल के आगे मजबूर हैं.