मुंबई: महाराष्ट्र अब कोरोना महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहा है. तमाम पाबंदियों के बावजूद भी कोरोना मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र एक बार फिर कोरोना कैपिटल बन गया है. कल यहां कोरोना के 25,833 नए मामले सामने आए. इससे पहले 11 सितंबर 2020 को 24,886 मामले सामने आए थे. देश के दस सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित केस वाले जिलों में नौ जिले महाराष्ट्र के हैं.


महाराष्ट्र में कोरोना महामारी से जुड़ी 10 बड़ी बातें




  1. महाराष्ट्र में अब संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 23 लाख 96 हजार 340 हो गई है. कल 58 मरीजों की मौत हो जाने के बाद राज्य में अबतक 53 हजार 138 लोग इस वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं.

  2. नागपुर शहर में दूसरे दिन कोरोना के सबसे अधिक 2926 मामले सामने आए. इसके बाद मुंबई शहर में 2877 और पुणे में 2791 मामले दर्ज किए गए. मुंबई में अबतक के सबसे अधिक नए मामले सामने आए हैं.

  3. नागपुर देश का पहला शहर है, जहां पूरी तरह से एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. बढ़ते खतरे को देखते हुए शहर में 15 मार्च से 21 मार्च तक फिर से लॉकडाउन लागू है.

  4. महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के मामलों की वजह से राज्य में लगभग 10 ऐसे जिले है जहां सरकार ने पाबंदी लागू की है. पुणे, औरंगाबाद, लातूर, अकोला, अमरावती, नासिक, परभानी जैसे शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.

  5. सार्वजनिक जगहों पर लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी है. साथ ही सिनेमा हॉल, रेस्तरां, स्वास्थ्य और आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी कार्यालय 31 मार्च तक आधी क्षमता के साथ काम करेंगे.

  6. यहां सामाजिक, सांस्कृतिक एकत्रीकरण को मंजूरी नहीं है जबकि शादी समारोह में 50 फीसदी से अधिक लोगों को अनुमति नहीं है. अंतिम संस्कार में 20 से अधिक लोगों के शामिल होने की अनुमति नहीं होगी.

  7. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संभागीय आयुक्तों से कोरोना को फैलने से रोकने के लिए घोषित पाबंदियों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है.

  8. केंद्र की रिपोर्ट में बताया गया है कि मुंबई और महाराष्ट्र में लापरवाही के कारण मामले बढ़े हैं. वहीं राज्य के मंत्री महाराष्ट्र में इंतजामों को ठीक बता रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा डोज महाराष्ट्र को मिले.

  9. केंद्र की रिपोर्ट के बाद महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि हमारे यहां आंकड़े बढ़ने के पीछे कारण यह है कि राज्य कोई आंकड़े छुपाते नहीं हैं. हम ट्रांसपेरेंसी से काम करते हैं. दूसरे राज्यों में क्या होता है पता नहीं.

  10. संक्रमण में बढ़ोतरी को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र से आने-जाने वाली यात्री बसों के आवागमन पर 20 मार्च से रोक लगा दी है. दोनों राज्यों के बीच 31 मार्च तक अंतरराज्यीय बस सेवाओं पर अस्थाई रोक रहेगी.


ये भी पढ़ें-
देश में बढ़ रही है कोरोना संक्रमितों की संख्या, इन 10 जिलों में आए हैं सबसे ज़्यादा मामले

कोरोना का कहर: महाराष्ट्र से आने-जाने वाली यात्री बसों पर मध्य प्रदेश सरकार ने लगाई रोक