Crime:  महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा में पत्नी की हत्या कर भाग रहे युवक को महाराष्ट्र पुलिस ने वाराणसी जा रही ट्रेन से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार युवक ने चार दिन पहले मामूली कहासुनी पर ये वारदात अंजाम दी थी. इसके बाद से वह फरार था. महाराष्ट्र पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार प्रयास कर रही थी जिसे बुधवार को सफलता हाथ लगी. 

Continues below advertisement

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक अपनी पत्नी से आए दिन झगड़ा किया करता था. घटना वाले दिन भी आरोपी और उसकी पत्नी के बीच पहले कहासुनी हुई. बताया जा रहा है कि आरोपी के पास अपनी मां की मृत्यु के बाद दाह संस्कार करने के लिए पैसे नहीं थे. इसके बाद उसने पैसों की खातिर अपनी पत्नी की सोने की बालियां बेचनी चाहीं. पत्नी ने उन्हें देने से इनकार कर दिया. इसके बाद आरोपी ने अपनी पत्नी की गला दबा हत्या कर डाली. पुलिस के मुताबिक युवक ने बीते 19 नवंबर को अपने घर पर पत्नी की हत्या की थी. इसके बाद से वह फरार चल रहा था. 

पहले से चर्चा में है नालासोपारा

Continues below advertisement

गौरतलब है कि ये पहला मामला नहीं जिसमें नालासोपारा चर्चा में आया है. इससे पहले ये बहुचर्चित श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन को लेकर भी ये चर्चा में रहा था. 28 नवंबर, 2020 को श्रद्धा ने आफताब के खिलाफ नालासोपारा के तुलिंज पुलिस स्टेशन में घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने आफताब पर मारपीट करने, जान से मारने की कोशिश करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे. श्रद्धा ने अपनी मौत से पहले ही आफताब द्वारा हत्या करके टुकड़े-टुकड़े करने की आशंका जताई थी. आरोप पत्र से पता चला है कि आफताब श्रद्धा को 6 महीनों से लगातार पीट रहा था.

ये भी पढ़ें- Walmart Shooting : वॉलमार्ट कर्मचारी ने ही की 6 लोगों की हत्या, खुद को भी मारी गोली