Maharashtra News: परीक्षा में नकल करने के अब तक कई तरीके सामने आ चुके हैं, लेकिन कोरोना वायरस से बचाने वाला मास्क भी नकल में इस्तेमाल होगा इसी शायद ही किसी ने कल्पना की हो. लेकिन परीक्षा में नकल करने और कराने वालों ने इसका भी इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. मास्क के ज़रिए नकल का मामला महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवाड़ में सामने आया है.


पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा देने आया था शख्स


पिंपरी चिंचवाड़ के हिंजेवाड़ी में पुलिस कॉन्सटेबल की भर्ती के लिए परीक्षा हो रही थी. इस दौरान जांच में एक शख्स के मास्क में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइज़ फिट किया हुआ मिला. पिंपरी चिंचवाड़ के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए एक शख्स आया था, जिसकी जांच करने के बाद इलेक्ट्रॉनिक डिवाइज़ से लैस मास्क ज़ब्त किया गया.


 






पुलिस कस्टडी में भेजे गए आरोपी


पुलिस कमिश्नर के मुताबिक शख्स ने जो मास्क पहना था उसमें सिम कार्ड, माइक और बैटरी मिली. हालांकि जांच के दौरान मास्क तो ज़ब्त कर लिया गया, लेकिन आरोपी भागने में कामयाब रहा. बाद में पुलिस ने मास्क में इल्क्ट्रॉनिक डिवाइज़ लगाने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया. जिन्हें तीन दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है.


Farm Laws Withdrawn: Kangana Ranaut ने अब Indira Gandhi की तारीफ में पढ़े कसीदे, जानिए क्या-क्या कहा है


Farm Laws: MSP क्या होता है, इसको लेकर किसानों की सरकार से क्या मांगे हैं, समझिए