Maharashtra Government Formation: महाराष्ट्र में अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई में शिवसेना के बागी नेताओं (Rebel leaders) के साथ अगली सरकार बनने जा रही है. राज्य का अगला मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस होंगे जबकि एकनाथ शिंदे को डिप्टी सीएम का पद दिया जाएगा. सभी नौ बर्खास्त मंत्रियों को फिर से मंत्री बनाया जाएगा. 6 कैबिनेट और 6 राज्यमंत्री बनाए जाएंगे. पहले चरण में सिर्फ़ एकनाथ शिंदे शपथ लेंगे, बाद में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा.


BJP कोटे से इन्हें बनाया जा सकता है मंत्री:


बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. तो उनके साथ बीजेपी कोटे से प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकात दादा पाटील, वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार, गिरीश महाजन, पूर्व मुंबई महाजन अध्यक्ष आशिष शेलार, प्रवीण दरेकर, बड़े पिछड़े नेता चंद्रशेखर बावनकुळे, विजयकुमार देशमुख, गणेश नाईक, राधाकृष्ण विखे पाटील, संभाजी पाटील निलंगेकर, संजय कुटे, रवींद्र चव्हाण, डॉ. अशोक उईके, सुरेश खाडे, जयकुमार रावल, अतुल सावे, देवयानी फरांदे, रणधीर सावरकर और माधुरी मिसाल को कैबिनेट मंत्री का पद मिल सकता है. इसके अलावा जयकुमार गोरे, प्रशांत ठाकूर, मदन येरावार, राहुल कुल और गोपीचंद पडळकर भी मंत्री बन सकते हैं.  


शिंदे गुट से सम्भावित मंत्रीयों की सूची इस प्रकार है:


1-एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री के तौर पर दुपट्टा लेंगे


शिंदे गुट से अन्य सम्भावित मंत्री- 1.दीपक केसरकर, 2-दादा भूसे. 3-अब्दुल सत्तार, 4-बच्चू काड़ू. 5-संजय शिरदाट, 6-संदीपन भूमरे, 7-उदय सामंत, 8-शंभुराज देसाई, 9-गुलाब राव पाटिल, 10-राजेंद्र पाटिल, 11-प्रकाश अबिदकर.


इससे पहले, एकनाथ शिंदे को Z कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. इस कैटेगरी को CRPF का सुरक्षा कवच दिया गया है. फ़िलहाल एकनाथ शिंदे अकेले आ रहे हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्यपाल से मिलूंगा. उसके बाद देवेंद्र फडणवीस से मिलूंगा.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे और बागी विधायकों में से किसका पलड़ा भारी, जानिए संविधान विशेषज्ञ उज्जवल निकम ने क्या कहा?