Devendra Fadnavis Interview: शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) से महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के नेतृत्व में रविवार (2 जुलाई) को बगावत हुई. इसके बाद अजित पवार गुट ने पार्टी विधायकों का अपने साथ समर्थन दिखाने के लिए बुधवार (5 जुलाई) को मुंबई में बैठक बुलाई. 


न्यूज एजेंसी पीटीआई ने पार्टी सूत्रों के हवाले से बताया कि मीटिंग में 53 में से 35 विधायक शामिल हुए. इसी बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एएनआई से बात करते हुए एनसीपी चीफ शरद पवार और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को लेकर खुलासा किया. 


फडणवीस ने कहा, '' साल 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे और शरद पवार के बीच डील हुई थी. इसमें शरद पवार ने ठाकरे से कहा था कि अगर बीजेपी 130 सीट जीतती है तो उसे आपकी जरूरत नहीं रहेगी. ऐसे में हम जहां बीजेपी के खिलाफ लड़ रहे हैं हमें मदद कीजिए. आपकी सीटों पर हम मदद करेंगे. ऐसे में आपका महत्व रहेगा, लेकिन नंबर फंस गया. नंबर फंसने के बाद पवार की पार्टी के लोग चाहते थे कि स्थिर सरकार रहे. बाद में पवार को लगा कि ये बीजेपी और एनसीपी की सरकार बनती है तो एक मजबूत मुख्यमंत्री रहेगा. पार्टी का वजूद रहेगा. ऐसे में अपना वजूद क्या रहेगा? दूसरा गठजोड़ (एमवीए) बन जाता है तो मैं किंगमेकर भी मैं हूं और सरकार में भी रहूंगा,''


फडणवीस ने आगे कहा कि शरद पवार बाद में किंगमेकर से किंगब्रेकर बन गए. जो लोग भी हमारे साथ आए हैं वो कहते हैं कि एनसीपी में हमारी नहीं सुनी जाती थी.  






शरद पवार ने क्या खुलासा किया था?
हाल ही में बीजेपी नेता फडणवीस ने एक प्राइवेट न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि 2019 के चुनाव परिणाम के बाद एनसीपी और बीजेपी में सरकार बनाने को लेकर सहमति बनी थी, अजित पवार के शपथ लेने के तीन से चार दिन पहले शरद पवार पलट गए. ऐसे में अजित पवार के पास कोई रास्ता नहीं रह गया, मैंने सीएम पद की शपथ ली और अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. ये सरकार सिर्फ तीन दिन चली थी. 


फडणवीस के इस बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने पलटवार करते हुए कहा था कि कोई गेंदबाज को विकेट दिखाएंगा तो हम उसे कैसे छोड़ेंगे. इस पर फडणवीस ने कहा था कि मैं ऐसी ही गुगली मारता रहूंगा. 


ये भी पढ़ें- Ajit Pawar Speech: 'शरद पवार ने हमारी बैठक में कहा था कि...', अजित पवार का 2024 के लोकसभा चुनाव और पीएम मोदी को लेकर बड़ा दावा