Sharad Pawar on ED CBI and NCB: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीन से भारत की बातचीत, केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग, लखीमपुर खीरी हिंसा और वीर सावरक समेत कई अन्य मामलों पर बयान दिए हैं. कॉन्फ्रेंस के दौरान शरद पवार ने कहा कि पिछले कुछ समय से हमारी बातचीत चीन से चल रही है, लेकिन 13वीं बातचीत असफल हुई. दूसरी तरफ कश्मीर में 5 जवान शहीद हुए हैं, ये गंभीर है. पवार ने कहा, मुझे लगता है कि सभी दलों को एक साथ आकर भूमिका लेने की जरुरत है. देश की सुरक्षा के मुद्दे पर राजनीति बीच में नहीं आनी चाहिए. सभी को साथ आने की जरुरत है. दिल्ली में जाकर जल्द नेताओं से बात करेंगे.


शरद पवार ने केंद्रीय एजेंसियों के बढ़ते दुरुपयोग पर कहा कि संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है, चाहें वो सीबीआई (CBI) हो, ईडी (ED) हो, आईटी (IT) हो या एनसीबी (NCB). पवार ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को लेकर कहा कि पिछले दिनों मुंबई पुलिस आयुक्त ने आरोप लगाए. कोर्ट जांच के आदेश के बाद देशमुख ने सत्ता से दूर होने का फैसला किया. इस मामले की जांच निष्पक्ष हो इसलिए देशमुख अलग हुए, लेकिन जिन्होंने आरोप लगाए वे ही गायब हैं. कई दिनों से उनके ही कई मामले सामने आने लगे हैं. देशमुख के घर से मुझे जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक 5वीं बार उनके घर पर केंद्रीय एजेंसी ने छापेमारी की है, क्या मिला अभी तक मुझे समझ नहीं आ रहा है.


लखीमपुर पर बोले शरद पवार


पवार ने कहा, किसानों ने स्पष्ट बताया था कि केंद्रीय मंत्री के बेटे की कार से किसान कुचले गए, लेकिन सरकार सुन नहीं रही थी. 5 से 6 दिन बाद सुप्रीम कोर्ट में मामला जाने के बाद सरकार ने मंत्री के बेटे को गिरफ्तार किया. मेरा मानना है कि इसकी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की है और वे इससे बच नहीं सकते. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए. वहीं, शरद पवार ने लखीमपुर हिंसा को लेकर महाराष्ट्र बंद को सफल बनाने के लिए राज्य की जनता का धन्यवाद व्यक्त किया.


NCB के कामकाज पर उठाए सवाल


शरद पवार ने कहा, एनसीबी केंद्र की बड़ी एजेंसी है, लेकिन मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल भी ड्रग्स के खिलाफ काम कर रही है. NCB थोड़ा ड्रग्स पकड़ रही है, जबकि मुंबई पुलिस के ANC ने ज्यादा ड्रग्स बरामद किए हैं.' पवार ने कहा, NCB ने क्रूज पर छापेमारी के दौरान ऐसे गवाहों को चुना ( केपी गोसावी)  जिनके ऊपर पहले से केस दर्ज हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि एनसीबी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के संबंध ऐसे लोगों से हैं.' आगे पवार ने कहा, 'जब एनसीबी से सवाल पूछा जाता है तो बीजेपी के नेता जवाब देने क्यों आते हैं, क्या उन्होंने एनसीबी का कॉन्ट्रैक्ट लिया है.'


फडणवीस के सीएम वाले बयान पर 


शरद पवार ने देवेंद्र फडणवीस के उस बयान का मजाक उड़ाया जिसमें फडणवीस ने कहा था कि उन्हें अभी भी लगता है कि वे मुख्यमंत्री ही हैं. पवार ने कहा,'' मैं भी चार बार सीएम रह चुका हूं लेकिन मुझे आजतक याद नहीं रहता.''


सरकार अस्थिर करने के प्रयास- पवार


शरद पवार ने कहा, ''महाराष्ट्र की सरकार को अस्थिर करने के प्रयास पिछले दो सालों से हो रहे हैं. उसमें कमयाबी नहीं मिलने के बाद महाराष्ट्र की सत्ता के महत्वपूर्ण लोगों के नजदीकी लोगों को केंद्रीय एजेंसी के जरिए टार्गेट करने की कोशिश हो रही है. इसी को सत्ता का दुरुपयोग कहते हैं.''


सावरकर माफी विवाद पर प्रतिक्रिया  


शरद पवार ने कहा, ''मैंने अब तक जो सावरकर और गांधी जी के बारे में पढ़ा है उसमें कहीं भी इस तरह की जानकारी सामने नहीं आई है कि गांधी के कहने पर सावरकर ने अंग्रेजों के पास दया याचिका मांगी थी, लेकिन देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जो खुलासा किया है क्या वो सही हैं. ये ढूंढने के लिए मुझे कुछ और पढ़ाई करनी पड़ेगी.''


Tral Encounter: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, जम्मू-कश्मीर के त्राल में एनकाउंटर में जैश का टॉप कमांडर शाम सोफी ढेर



केजरीवाल का पंजाब मिशन, कहा- ‘राज्य के हर शख्स को देंगे नौकरी, यहां के लोग व्यापार में सबसे आगे’