नई दिल्ली: महाराष्ट्र के बीड में एक ऐसी घटना सामने आई है जो लोगों की इंसानियत पर कई सवाल खड़े करती है. दरअसल बीड जिले में हाईवे पर एक शख्स आग का शिकार हो गया, लेकिन आते-जाते किसी ने भी उसकी मदद नहीं की. यह घटना गुरुवार की है.

शख्स की बाइक हाइवे पर एक दूसरी बाइक से टकरा गई, जिसके बाद गाड़ी में आग लग गई और वह शख्स भी उसकी चपेट में आ गया. हैरानी की बात यह है कि वहां से गुजरता हुआ कोई भी राहगीर उसकी मदद को आगे नहीं आया.

यह भी पढ़ें: यूपी के एटा में तेल माफियाओं ने की सरकारी अधिकारी को जिन्दा जलाने की कोशिश

पुलिस के मुताबिक शख्स के सिर में चोट आई, जिसकी वजह से वह बेसुध हो गया और मदद नहीं मांग पाया. इस घटना में एक बाइक सवाल की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई.

यह भी पढ़ें: MP: शिवराज के मंत्री का विवादित बयान, कहा- 'जो BJP को वोट नहीं देते वह पाकिस्तानी हैं'

पुलिस आग लगने के पीछे के कारण की जांच कर रही है और पता लगा रही है कि क्या दोनों शराब ले जा रहे थे? एक सीनियर पुलिस अधिकारी  जी श्रीधर ने एक टीवी चैनल को बताया, ''हम अभी तक घायलों की पहचान नहीं कर पाए हैं.'' उन्होंने कहा, ''बाइक की नंबर प्लेट पूरी जल गयी..जिसकी वजह से हमें घायलों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है.''