Maharashtra-Karnataka Border Dispute: महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद का मुद्दा सुलझने की बजाय और बढ़ता जा रहा है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने बुधवार (28 दिसंबर) को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के साथ बैठक में तय हुआ कि महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद (Karnataka-Maharashtra Border Issue) पर कोई भी पक्ष नया दावा नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में मंत्रियों, विधायकों और कांग्रेस अध्यक्षों द्वारा किए गए दावे गृह मंत्री के साथ बैठक के अनुसार नहीं हैं.


देवेंद्र फडणवीस ने कर्नाटक पर निशाना साधते हुए कहा कि मुंबई पर दावा करने की उनकी कोशिश को बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, "केंद्रीय गृह मंत्री के साथ बैठक के खिलाफ दावा करने से दोनों राज्यों के बीच संबंध खराब होंगे. हम केद्रीय गृह मंत्री से कर्नाटक के उन नेताओं को चेतावनी देने की अपील करेंगे, जो ऐसी टिप्पणी कर रहे हैं."


किस बयान पर भड़के फडणवीस?


दरअसल, देवेंद्र फडणवीस ने कर्नाटक के मंत्री डॉ. सीएन अश्वथ नारायण दिए उस बयान से नाराज हुए थे, जिसमें उन्होंने दावा किया कि मुंबई में 20 फीसदी कन्नड़ भाषी रहते हैं. इसलिए मुंबई को केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाए. कर्नाटक के मंत्री ने अपने बयान में कहा था कि अगर वो बेलगाम (Belgaum) को केंद्र शासित करना चाहते हैं, तो हम मुंबई को भी केंद्र शासित करने की मांग करते हैं.


मंत्री नारायण ने आगे कहा कि महाराष्ट्र सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर मामला ज्यादा समय तक नहीं टिकेगा. संसद के पास इस मुद्दे को हल करने का अधिकार है. उन्होंने कहा, "हम शांतिपूर्ण हैं. हम महाराष्ट्र के कन्नड़ लोगों को कभी गुमराह नहीं करते हैं." कर्नाटक के मंत्री ने आगे कहा कि सीमा का मुद्दा खत्म हो गया है और इस पर अब चर्चा नहीं होनी चाहिए.


उद्धव ठाकरे की मांग से भड़की राजनीति


दरअसल, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने हाल ही में केंद्र सरकार से विवादित इलाकों को केंद्र शासित प्रदेश घोषित किए जाने की मांग की थी. हालांकि, महाराष्ट्र सरकार ने इस मांग को खारिज कर दिया था. इसे से पहले की मामला शांत हो पाता कर्नाटक के मंत्री अश्वथ नारायण ने मुंबई को केंद्र शासित घोषित किए जाने की मांग कर दी. इसके बाद अब महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कर्नाटक के मंत्री के इस बयान को लेकर उनपर हमला बोला है. 


इसे भी पढ़ेंः- Tunisha Sharma Suicide Case: शीजान खान और तुनिषा शर्मा के बीच आखिरी मिनटों में क्या हुआ था? पुलिस ने क्राइम सीन किया रीक्रिएट