मुंबई: महाराष्ट्र सरकार जल्द राज्य में पत्रकारों के लिए एक पेंशन योजना शुरू करेगी. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज विधान परिषद में यह जानकारी दी.
फडणवीस कांग्रेस सदस्य संजय दत्त द्वारा लाए गए ध्यानाकषर्ण प्रस्ताव का जवाब दे रहे थे.
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सरकार पत्रकारों के लिए पेंशन योजना के बारे में सकारात्मक है और अन्य राज्यों की पेंशन योजनाओं का अध्ययन कर रही है, जो उसे लागू कर रहे हैं. हम शीघ्र इसे अपने राज्य में भी लागू करेंगे.’’ इससे पहले दत्त ने मांग की कि सरकार राज्य विधानमंडल में मानसून सत्र से पहले पत्रकारों के लिए एक पेंशन योजना शुरू करे.