Devendra Fadnavis Road Show: महाराष्ट्र में बीजेपी की सत्ता में वापसी के जनक कहे जाने वाले उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस आज अपने शहर नागपुर पहुंचे. यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. इसके बाद उन्होंने एक रोड शो में भी हिस्सा लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सत्ता में वापसी के बाद जो 2.5 साल का समय मिला है वो कर्म योग के लिए है. इस समय में काम करके दिखाना है.


उन्होंने आगे कहा कि अब हम महाराष्ट्र को देश का नंबर वन राज्य बनाने के लिए काम करेंगे. यही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि हम सिर्फ ये ढाई साल पूरी ही नहीं करेंगे बल्कि अगले पांच सालों के लिए पूर्ण बहुमत की सरकार भी बनाएंगे. बता दें कि सत्ता परिवर्तन के बाद देवेंद्र फडणवीस पहली बार अपने शहर नागपुर पहुंचे हैं. तो वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी ठाणे का दौरा किया जहां उनका भव्य स्वागत किया गया.






‘जलोश यात्रा’ रोड शो


राज्य में नई सरकार के गठन के बाद देवेंद्र फडणवीस के गृहनगर नागपुर पहुंचने पर, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया. उनके साथ उनकी पत्नी अमृता फडणवीस भी थीं. हवाई अड्डे से बीजेपी नेता ने अपने समर्थकों की नागपुर में आयोजित एक 'जलोश यात्रा' (जीत समारोह) शुरू की.


जल्द होगा कैबिनेट विस्तार


एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार के विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने के एक दिन बाद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द ही किया जाएगा. नागपुर (Nagpur) हवाई अड्डे पर आज पत्रकारों से बात करते हुए, फडणवीस ने राज्य के विदर्भ क्षेत्र के विकास के प्रति अपना दृढ़ संकल्प व्यक्त किया. फडणवीस ने कहा कि कैबिनेट विस्तार जल्द ही किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: मध्यावधि चुनाव हुए तो कितनी सीटें जीतेगी शिवसेना? संजय राउत ने किया ये दावा


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: CM शिंदे पर उद्धव ठाकरे का निशाना, कहा- कल रिक्शा चालक का रिक्शा रफ्तार से चल रही थी, कहीं...