मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ दिनों का समय बाकी रह गया है. इस बीच कांग्रेस को दो बड़े झटके लगे हैं. नंदुबार के पूर्व विधायक और मौजूदा एमएलसी चंद्रकांत रघुवंशी और वरिष्ठ नेता अमरीश पटेल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. वे शिवसेना में शामिल हो सकते हैं. पहले भी कई नेता कांग्रेस छोड़कर दूसरे पार्टियों में शामिल हो चुके हैं.

इससे पहले नेता विपक्ष विखे पाटिल ने जुलाई में पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. बाद में वो बीजेपी में शामिल हो गए और उन्हें फडणवीस सरकार में मंत्री बनाया गया. आज बीजेपी ने उन्हें शिरडी से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है.

राज्य में विधानसभा की 288 सीटे हैं. कांग्रेस और एनसीपी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस और एनसीपी दोनों 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बाकी 38 सीटें अन्य सहयोगी दलों के लिए छोड़ी गई हैं. 2014 में कांग्रेस ने 42 सीटों पर कब्जा जमाया था जबकि एनसीपी के खाते में 41 सीटें आई थीं.

वहीं बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की बात करें तो बीजेपी ने 125 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. शिवसेना के खाते में 124 सीटें गई हैं. इसमें से उसने 70 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. बीजेपी की 125 और शिवसेना की 124 के सीटों के बाद बची हुई 39 सीटों को लेकर अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है. उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे भी चुनाव लड़ रहे हैं. 60 साल में पहली बार ऐसा हो रहा है कि ठाकरे परिवार का कोई सदस्य चुनाव लड़ रहा हो.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: आधी सीटों की मांग करने वाली शिवसेना कम सीटों पर क्यों मान गई?

चुनाव से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीख नामांकन की आखिरी तारीख - 4 अक्टूबर स्क्रूटनी की तारीख- 5 अक्टूबर नामांकन वापसी की तारीख- 7 अक्टूबर चुनाव प्रचार का आखिरी दिन-19 अक्टूबर चुनाव की तारीख- 21 अक्टूबर मतगणना की तारीख- 24 अक्टूबर

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2014 के नतीजे साल 2014 के विधानसभा चुनाव में यहां बीजेपी और शिवसेना अलग-अलग चुनाव लड़ी थी. उस वक्त बीजेपी 122 सीटें जीतने में कामयाब रही थी जबकि शिवसेना को 63 सीटें मिली थीं. 2014 के चुनाव में कांग्रेस 42 सीटें और एनसीपी 41 सीटें जीतने में कामयाब रही थी.

यह भी देखें