हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: विधानसभा चुनाव के लिए टिकटों का एलान करने से पहले ही कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. दिग्गज कांग्रेस नेता और हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री रहे मांगे राम गुप्ता ने पार्टी का साथ छोड़कर जननायक जनता पार्टी में शामिल होने का फैसला किया. मांगेराम गुप्ता चार बार जींद से विधायक रहे हैं.
मांगेराम गुप्ता ने नैना चौटाला और दिग्विजय चौटाला की उपस्थिति में जेजेपी ज्वाइन करने का फैसला किया. मांगेराम गुप्ता के साथ उनके बेटे महावीर गुप्ता भी जेजेपी में शामिल हुए हैं. जेजेपी ने महावीर गुप्ता को जींद के अपना उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है.
मांगेराम गुप्ता हरियाणा के पूर्व सीएम भजन लाल के करीबी रहे हैं. मांगेराम गुप्ता ने 1977 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना पहला चुनाव लड़ा था. पहला चुनाव में जीत हासिल करने के बाद मांगेराम गुप्ता को 1982 और 1987 में हार का सामना करना पड़ा. 1991 में मांगेराम गुप्ता चुनाव जीतने में कामयाब रहे और भजनलाल सरकार में मंत्री बने.
मांगेराम गुप्ता को 1996 के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. 2000 और 2005 में मांगेराम गुप्ता फिर से विधायक बनने में कामयाब हुए. 2009 में मांगेराम गुप्ता को इनेलो उम्मीदवार हरिचंद मिड्डा के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
जींद उपचुनाव में नहीं मिला टिकट
पिछले साल इनेलो उम्मीदवार हरिचंद मिड्डा का निधन हो गया था. इस साल की शुरुआत में जींद में उपचुनाव हुए. कांग्रेस ने जींद उपचुनाव के लिए मांगे राम गुप्ता की बजाए रणदीप सुरजेवाला को अपना उम्मीदवार बनाया था. पार्टी में अनदेखी होने के चलते मांगे राम कांग्रेस छोड़ जेजेपी में शामिल हो गए.
हरियाणा चुनाव: लंदन में नौकरी करने वाली नौक्षम को बीजेपी ने पुन्हाना से दिया टिकट