मुंबईः महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना और बीजेपी के बीच खींचतान जारी है. इस बीच कांग्रेस विधायक ऋतुराज पाटिल उद्धव ठाकरे से मिलने मातोश्री पहुंचे. ऋतुराज पाटिल करीब 12 बजे मातोश्री पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच करीब डेढ़ घंटे तक मुलाकात चली. बाहर निकलने के बाद पाटिल ने मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया और चुपचाप गाड़ी में बैठकर निकल गए. ऋतुराज पाटिल डी. वाई. पाटील के पड़पोते हैं.


बता दें कि राज्य में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच गतिरोध कायम है. शिवसेना चाहती है कि बीजेपी विधानसभा में 50-50 फॉर्मूले को लागू करे और लोकसभा चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा करे.


कांग्रेस ने शिवसेना को दिया है मुख्यमंत्री पद का ऑफर


वहीं बीजेपी की कोशिश है कि महाराष्ट्र में उसके नेतृत्व में पांच साल की सरकार चले. चुनावी नतीजे आने के बाद शिवसेना ढाई-ढाई साल दोनों दलों की और से मुख्यमंत्री पद समेत कई मांगों को लेकर अड़ गई है.


इससे पहले कांग्रेस ने शिवसेना को खुला ऑफर दिया था. कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद हुसैन दलवई ने कहा था कि अगर शिवसेना हमारे साथ आती है तो मुख्यमंत्री उन्हीं का होगा.


चार निर्दलीय विधायकों का मिल चुका है समर्थन


बुधवार को चार निर्दलीय विधायकों ने शिवसेना को समर्थन देने का एलान किया था. इसके अलावा दो पार्टियों के तीन और विधायकों ने शिवसेना को अपना समर्थन देने का फैसला किया था.


चार विधायकों में मंजुला गवित, चंद्रकांत पाटिल, आशीष जायसवाल और नरेंद्र भोंडेकर शामिल हैं. इसके अलावा प्रहार जनशक्ति पार्टी के बच्चु काडु और राज कुमार पटेल और क्रांतिकारी शेतकारी पार्टी के शंकरराव गडख ने भी शिवसेना को समर्थन दिया है.


शरद पवार से हुई मुलाकात


इससे पहले शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात की. इस मुलाकात को लेकर संजय राउत ने कहा कि वे शरद पवार को दिवाली की बधाई देने गए थे. शिवसेना नेता राउत ने बताया कि हम दोनों के बीच महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर भी चर्चा हुई.


बीजेपी है सबसे बड़ी पार्टी


बता दें कि एनसीपी महाराष्ट्र की तीसरी सबसे पार्टी बनकर उभरी है. विधानसभा चुनाव में एनसीपी ने 54 सीटों पर जीत दर्ज की है. इस चुनाव में बीजेपी के पास 105, शिवसेना के पास 56 और कांग्रेस के 44 विधायकों ने जीत दर्ज की है. राज्य में सभी 288 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.


महाराष्ट्र: चार निर्दलीय, प्रहार जनशक्ति पार्टी के दो और क्रांतिकारी शेतकारी पार्टी के एक विधायक ने शिवसेना का किया समर्थन


महाराष्ट्र में नहीं थम रही 'सत्ता की मलाई' के लिए लड़ाई, शिवसेना-BJP में कौन बाप, कौन बच्चा?