मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पहली बार बयान दिया है. उन्होंने एबीपी न्यूज़ के सहयोगी चैनल एबीपी माझा से खास बातचीत में कहा कि हम इस मामले में चुप नहीं बैठेंगे. जो भी दोषी होगा उसे नहीं बख्शेंगे.
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सुशांत सिंह मामले में मुंबई पुलिस पर सवाल उठाने वालों की भी निंदा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिसके पास भी सबूत है वो मुंबई पुलिस को आकर सौंपे.
बता दें कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने बांद्रा वेस्ट में अपने फ्लैट में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही है.
इस बीच 25 जुलाई को सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने पटना में एक एफआईआर दर्ज करवाई. इस एफआईआर में अभिनेता की मौत के लिए अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को जिम्मेदार ठहराया गया है.
पटना में दर्ज एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर किए जाने की मांग करते हुए रिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. पांच अगस्त को इस याचिका पर सुनवाई हो सकती है.
पटना पुलिस जांच के सिलसिले में मुंबई पहुंची है. आरोप है कि मुंबई पुलिस बिहार पुलिस को सुशांत सिंह मामले में मदद नहीं कर रही है. इसी के बाद से मुंबई पुलिस पर सवाल उठाए जा रहे हैं.
यही नहीं मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग उठ रही है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, राम विलास पासवान, तेजस्वीर यादव समेत कई नेताओं ने मांग उठाई है. इस बीच प्रवर्तन निदेशालय ने सुशांत सिंह मामले में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. एजेंसी पैसे की लेनदेन की जांच करेगी.