Maharashtra Cabinet On BMC: बीएमसी चुनावों के पहले महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने बड़ा फैसला लिया है. महाराष्ट्र कैबिनेट ने बीएमसी में नगरसेवकों की संख्या 227 से बढ़ाकर 236 करने का निर्णय लिया है. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के चुनाव होने वाले हैं. बीएमसी चुनावों से पहले महाराष्ट्र मंत्रिमंडल की ओर से बुधवार को बीएमसी में मौजूद 227 पार्षदों की संख्या बढ़ाकर 236 करने का फैसला काफी अहम माना जा रहा है.


 शहर की आबादी बढ़ने की वजह से कदम


महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि पिछले दो दशकों में शहर की आबादी में वृद्धि के कारण यह कदम आवश्यक था. हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि यह कदम इसीलिए उठाया गया क्योंकि शिवसेना जो नगर निकाय को नियंत्रित करती है वह आने वाले चुनाव के परिणाम से डर गई है और चुनाव में देरी करना चाहती है.


2001 से 2011 के बीच जनसंख्या में 3.87% की वृद्धि


साल 2001 के बाद से नागरिक निकाय की वर्तमान संरचना अपरिवर्तित रही है. राज्य सरकार ने 2011 में नगरसेवकों की संख्या में वृद्धि नहीं की, जबकि 2001 से 2011 के बीच जनसंख्या में 3.87% की वृद्धि हुई है. 2011 की जंगणना को आधार के रूप में 2021 की जनगणना के रूप में इस्तेमाल किया गया है. राज्य सरकार का कहना है कि कोरोना महामारी के कारण देरी हुई है.


वर्तमान में नगरसेवकों की संख्या 227 है जिसमें शिवसेना के 97 नगरसेवक हैं, बीजेपी के 83 नगरसेवक, कांग्रेस से 29 नगरसेवक, राष्ट्रवादी के 8, समाजवादी के 6, एमआईएम के 2, और एमएनएस पार्टी से 1 नगरसेवक हैं.


यूपी: पुलिस हिरासत में युवक की संदिग्ध मौत पर सियासत गर्म, प्रियंका, राहुल, अखिलेश और ओवैसी ने योगी सरकार को घेरा


Delhi Chhath Pooja: छठ पर श्रृद्धालुओं ने प्रदूषित यमुना में लगाई डुबकी, जानें कैसे इतनी मैली हुई यमुना, कहां से आता है गंदा पानी