Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में संगम तट पर मंगलवार-बुधवार रात करीब एक बजे मची भगदड़ के बावजूद दूसरा शाही स्नान जारी है. लाखों की संख्या में श्रद्धालू स्नान के लिए घाटों पर पहुंच रहे हैं. अलग-अलग अखाड़ों ने भी प्रशासन के अनुरोध के बावजूद शाही स्नान रद्द नहीं किया और वे संगम पर स्नान के लिए निकल पड़े हैं. कुछ अखाड़े भीड़ कम होने का इंतजार भी कर रहे हैं.

बता दें कि शाही स्नान के ठीक पहले महाकुंभ में भगदड़ मची जिसमें एक दर्जन लोगों की मौत हो गई. घायलों की संख्या कहीं ज्यादा है. एबीपी रिपोर्टर के मुताबिक लोगों को संगम तट पर जाने से रोका जा रहा था, उन्हें दूसरे तटों पर स्नान के लिए भेजा जा रहा था, लेकिन भीड़ संगम पर ही स्नान के लिए अड़ी हुई थी. ऐसे में बैरियर टूटा और भगदड़ मच गई. घटना के बाद से महाकुंभ में रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती कर दी गई है. प्रशासन भी भीड़ न बढ़ने देने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन हर पल के साथ महाकुंभ में लोगों का हुजूम बढ़ता जा रहा है. देखें वीडियोज...

महाकुंभ में भगदड़ के बाद रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को तैनात कर दिया गया है. फोर्स लगातार संगम पर गश्त कर रही है.

भारी संख्या में पुलिस बल भी पूरे महाकुंभ क्षेत्र में तैनात है. अखाड़ाओं के शाही स्नान के लिए प्रशासन लोगों को रास्ते से हटाते हुए नजर आया.

भगदड़ के बाद से एंबुलेंस भी लगातार मैला क्षेत्र में नजर आ रही है. भीड़ बढ़ने से घबराहट के चलते घायल मरीजों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजे जाने का क्रम अभी भी जारी है.

लाखों की तादाद में श्रद्धालू महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए आते जा रहे हैं. 

भगदड़ वाले स्थान पर घटना के बाद फिर से बड़ी संख्या में लोग पहुंच चुके हैं. 

अखाड़ों ने भी शाही स्नान के लिए निकलना शुरू कर दिया है. महानिर्वाणी अखाड़ा अपने पुराने अंदाज में ही शाही सवारी निकालते हुए संगम घाट पहुंचा.

हर पल के साथ संगम पर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. यहां भगदड़ का लोगों पर कोई असर नहीं है.

यह भी पढ़ें...