Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में हिंदू राष्ट्र और मंदिर निर्माण का मुद्दा खूब उठाया जा रहा है. संतों की बैठक हो चाहे धर्म संसद, सभी ने इसकी मांग की है. इसी को लेकर जगद्गुरु अनंतानंद द्वाराचार्य काशी पीठाधीश्वर स्वामी रामकमल दास वेदांती महाराज ने दुनिया भर में हिंदुओं की स्थिति को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने ये भी कहा है कि देश के मुसलमानों को भारत में मंदिर बनाने के लिए सहयोग करना चाहिए. 

अमर उजाला से बातचीत के दौरान वेदांती महाराज ने कहा कि दुनिया भर में हिंदू जिस स्थिति में है वह उससे भयभीत हैं. बढ़ते धर्म परिवर्तन को लेकर वह बोले कि यदि हिंदू राष्ट्र बनेगा तो धर्म परिवर्तन की समस्या खत्म हो जाएगी. उनका कहना है कि वह किसी को हिंदू नहीं बनाएंगे, लेकिन यह भी ना हो किस सनातनी देश में हिंदू अल्पसंख्यक हो जाएं.

‘शंकराचार्य दे रहे उल्टे-सीधे जवाब’

उनसे पूछा गया कि हिंदू राष्ट्र का सपना कब तक पूरा होगा, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को मानने वाले मिलते रहेंगे तो हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना भी सरकार होगी. वह बोले कि जिस दिन हर हिंदू यह सोचने लगेगा कि हिंदू राष्ट्र बनाना है तो इसमें देर नहीं लगेगी. शंकराचार्य पर हो रहे विवाद पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह पद बेहद खास है. इस पद पर किसी आरोग्य को बैठना ठीक नहीं, जो धर्म की स्थिति को संभाल न पाएं. कई लोगों ने शंकराचार्य से सवाल पूछे, लेकिन उन्हें ना तो गीता का ज्ञान है ना ही रामायण का और ना ही वेद पुराणों का. यही कारण है कि वह उल्टे सीधे जवाब देते हैं, जिसके कारण लोगों को शर्मसार होना पड़ता है. उन्होंने कहा की मनगढ़ंत और तथाकथित शंकराचार्य को पद से हटा देना चाहिए. 

‘पहले नहीं होती थी जात-पात’

वेदांती महाराज ने कहा कि हिंदू धर्म में जात-पात और ऊंच-नीच की भावना अब आई है. पहले ऐसा नहीं था. सफाई करने वाले को मेहतर कहा जाता है, जिसका मतलब है सबसे महान. जिस प्रकार एक मां बच्चे की सफाई करती है उसे पवित्र करती है और हम उनके पैर छूते हैं. वेदों में शूद्रों को ईश्वर का चरण अमृत कहा गया है.

मंदिर निर्माण को लेकर मुसलमानों से की अपील

वही जब वेदांती महाराज से यह पूछा गया कि मथुरा और ज्ञानवापी का मुद्दा भी संतों ने उठाया है कुंभ के बाद इसको लेकर क्या होगा तो उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर का काम हो गया है. कोर्ट के आदेश आते ही मंदिर का निर्माण शुरू किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि भारत में रहने वाले कई मुसलमान समझदार है. उन्हें आकर खुद कहना चाहिए कि भारत राम, कृष्ण और भगवान शंकर का है. यह मंदिर भारत के प्रमुख मंदिर है और इन मंदिरों के निर्माण के लिए सहयोग करना चाहिए.

यह भी पढ़ें- Delhi Assembly Elections 2025 Result: दिल्ली का सबसे अमीर उम्मीदवार चुनाव हारा या जीता, जानें क्या रहा चुनावी नतीजा