Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है. नतीजों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, जनता ने गंदी यमुना, हर गली में खुले शराब ठेकों का जवाब दिया है. शाह ने कहा कि जनता ने झूठ, धोखे और भ्रष्टाचार के ‘शीशमहल’ को नीस्तोनाबूद कर दिल्ली को आप-दा मुक्त करने का काम किया है.

अमित शाह ने X पर पोस्ट कर कहा, "दिल्ली के दिल में मोदी. दिल्ली ने वादाखिलाफी करने वालों को ऐसा सबक सिखाया है, जो देशभर में जनता के साथ झूठे वादे करने वालों के लिए मिसाल बनेगा. यह दिल्ली में विकास और विश्वास के एक नए युग का आरंभ है." 

अमित शाह ने कहा कि दिल्लीवासियों ने बता दिया कि जनता को बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता. जनता ने अपने वोट से गंदी यमुना, पीने का गंदा पानी, टूटी सड़कें, ओवरफ्लो होते सीवरों और हर गली में खुले शराब के ठेकों का जवाब दिया है. दिल्ली में मिली इस भव्य जीत के लिए अपना दिन-रात एक करने वाले बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को हार्दिक बधाई देता हूं.  अमित शाह ने कहा, चाहें महिलाओं का सम्मान हो, अनधिकृत कॉलोनीवासियों का स्वाभिमान हो या स्वरोजगार की अपार संभावनाएं, मोदी जी के नेतृत्व में दिल्ली अब एक आदर्श राजधानी बनेगी. 

दिल्ली में 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही बीजेपी दिल्ली में बीजेपी ने इस बार 68 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे. पार्टी ने दो सीटें NDA के सहयोगियों के लिए छोड़ी थीं. इनमें से एक सीट चिराग पासवान की एलजेपी-आर और एक सीट नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के लिए छोड़ी गई थी.  क्या थे पिछले 3 बार के दिल्ली के रिजल्ट?  2013- दिल्ली में 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 31, बीजेपी ने 28 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि कांग्रेस को 8 सीटें मिली थीं. अन्य के खाते में 3 सीटें गई थीं. तब AAP ने कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाई थी. हालांकि, यह सरकार सिर्फ 49 दिन चली थी. इसके बाद दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लग गया था.  2015- दिल्ली में 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की पार्टी AAP ने प्रचंड जीत हासिल की. पार्टी ने 67 सीटों पर जीत हासिल की. जबकि बीजेपी के खाते में 3 सीटें गईं. वहीं कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई. 2020- इस चुनाव में भी AAP ने प्रचंड बहुमत हासिल किया. हालांकि, 2015 की तुलना में उसकी सीटें कम हो गईं. आप ने इस चुनाव में 62 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि 8 पर बीजेपी जीती. कांग्रेस इस बार भी अपना खाता नहीं खोल पाई.

क्या रह रहे थे इस बार के Exit Poll?दिल्ली में इस बार 12 से ज्यादा एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किए हैं. इनमें से 10 एग्जिट पोल में या तो बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है, या बीजेपी और आप में कड़ी टक्कर नजर आ रही है. जबकि दो एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी की सरकार बनाते नजर आ रहे हैं. 

एजेंसी AAP BJP INC Oth
Today's Chanakya 19 ± 6 51 ± 6 - 0 ± 3
CNX 10-19 49-61 0-1 0
P-Marq Data  21-31 39-49  00-01 0
People’s insight   25-29 40-44 00-01 0
Peoples pulse  10-19 51-60 0 0
POLL DAIRY  18-25 42-50 00-02 00-01
CHANAKYA STRATEGIES 25-28 39-44 2-3  0
JVC’s Poll  22-31 39-45 00-02 00-01 
WeePreside 46-52 18-23 0-1 00
Mind Brink  44-49 21-25 0-1 00