MP Political Crisis Live Updates: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ज्वॉइन की BJP, राज्यसभा का टिकट भी मिला

Madhya Pradesh Political crisis Live Updates: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. जिसके बाद से मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. बीजेपी पूरी प्लानिंग और तैयारी के साथ हर कदम उठा रही है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 11 Mar 2020 06:45 PM

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: कांग्रेस को जबरदस्त झटका देते हुए पार्टी के प्रमुख युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. सिंधिया के साथ ही उनके समर्थक पार्टी के...More

राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सिंधिया कभी भी मेरे घर आ सकते थे. राहुल ने कहा कि वे कांग्रेस के एकलौते ऐसे सदस्य थे जो कभी भी उनके घर आ सकते थे. दरअसल, खबरों में ऐसा कहा गया कि राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से सिंधिया ने मिलने का समय मांगा लेकिन उन्हें समय नहीं दिया गया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने ये बात कही. राहुल गांधी ने सिंधिया को मिलने का समय न देने की खबरों को पूरी तरह गलत बताया.