बागी कांग्रेसी विधायकों को मनाएंगे सज्जन वर्मा, दिल्ली भेजे गए BJP के 106 MLA, पढ़ें- सियासी उठा-पटक की पूरी कहानी

मध्य प्रदेश में आज अभूतपूर्व सियासी उठा-पटक देखने को मिली. सवेरे पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट के ज़रिए अपने कांग्रेस से अपने इस्तीफे का एलान कर दिया. इसके बाद कांग्रेस में घमासान मच गया. अब तक सिंधिया खेमे के 22 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 10 Mar 2020 11:09 PM

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार पर मंडरा रहे खतरे के बीच बड़ी जानकारी सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक रविवार की शाम कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया...More

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भोपाले से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. इनके अलावा बीजेपी अपने 106 विधायकों को भी दिल्ली ला रही है. ये सभी विधायक चार्टर प्लेन से दिल्ली आएंगे. इसके बाद इन्हें दिल्ली या गुड़गांव के किसी होटल में ठहराया जा सकता है.