थाईलैंड के अधिकारी गोवा के उस नाइट क्लब के सह-मालिक गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा को निर्वासित करने की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं, जहां छह दिसंबर को आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी. आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार (12 दिसंबर, 2025) को यह जानकारी दी.

Continues below advertisement

उन्होंने बताया कि बैंकॉक स्थित भारतीय दूतावास इस मामले में थाईलैंड के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है. सूत्रों ने बताया कि दूतावास के हस्तक्षेप के बाद सौरभ और गौरव लूथरा को थाई अधिकारियों ने फुकेत में हिरासत में ले लिया है.

उन्होंने बताया, 'थाईलैंड के अधिकारी फिलहाल स्थानीय कानूनों के अनुसार कार्रवाई कर रहे हैं, जिसमें दोनों को भारत वापस भेजना भी शामिल है.'

Continues below advertisement

नाइट क्लब में आग के बाद भागे थाईलैंड

उत्तरी गोवा के ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब के सह-मालिक गौरव और सौरभ लूथरा आग लगने की घटना के तुरंत बाद थाईलैंड के फुकेत भाग गए. उनके खिलाफ इंटरपोल का ‘ब्लू कॉर्नर’ नोटिस जारी किया गया है.

दिल्ली की कोर्ट ने खारिज की अग्रिम जमानत याचिका

दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार (10 दिसंबर, 2025) को दोनों आरोपियों को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया, जबकि उनके साझेदार को आगजनी की घटना के सिलसिले में हिरासत में लिया गया.

अदालत में गौरव और सौरभ लूथरा के वकील ने उनके भाग जाने के आरोपों का खंडन करते हुए दावा किया कि यह यात्रा एक व्यावसायिक बैठक के लिए थी और तर्क दिया कि दोनों भाई केवल लाइसेंसधारी हैं, न कि नाइट क्लब के वास्तविक मालिक.

लूथरा ब्रदर्स की कस्टडी चाहती है गोवा पुलिस 

इस बीच, गोवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि राज्य पुलिस, लूथरा बंधुओं के प्रत्यर्पण के लिए केंद्रीय एजेंसियों के साथ लगातार संपर्क में है. उन्होंने बताया कि अबतक मामले में 50 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और अदालत ने मामले में आरोपी भरत कोहली की पुलिस हिरासत शुक्रवार को छह दिनों के लिए और बढ़ा दी है.

पणजी से 25 किलोमीटर दूर अरपोरा स्थित नाइट क्लब में छह दिसंबर की रात लगी आग के सिलसिले में गोवा पुलिस ने पहले ही पांच प्रबंधकों और कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है.