Lunar Eclipse, Guru Purnima Live Updates: आज है गुरु पूर्णिमा, अपने गुरुओं को इस तरह करें याद; चंद्र ग्रहण समाप्त, अगला 30 नवंबर को

उपछाया चंद्रग्रहण आज सुबह 8 बजकर 38 मिनट से आरंभ हुआ था जो अब 11 बजकर 21 मिनट पर समाप्त हो चुका है. आज का ग्रहण उपछाया चंद्र ग्रहण था, जो धनु राशि में लगा था.जहां पहले से ही धनु राशि में गुरु और राहु भी मौजूद थे. चंद्रग्रहण के दौरान गुरु की दृष्टि धनु राशि पर थी. ग्रहों और ग्रहण की स्थिति सभी 12 राशियों को प्रभावित कर रही है. इसलिए धनु सहित मेष, कन्या, सिंह और कुम्भ राशि को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 05 Jul 2020 10:38 PM

बैकग्राउंड

Lunar Eclipse 2020: हिन्दू पंचांग के अनुसार इस साल का तीसरा चंद्र ग्रहण लगने में केवल कुछ घंटे बाक़ी रह गए हैं. यह ग्रहण भारतीय समय के अनुसार सुबह 8...More

गुरु पूर्णिमा के पर्व पर ऑनलाइन होंगे प्रवचन

आनंदमार्गियों ने इस बार गुरु पूर्णिमा पर ऑनलाइन सत्संग का आयोजन किया है. गुरु पूर्णिमा के पर्व पर आनंदमार्ग के प्रमुख आचार्य विश्वदेवानंद अवधूत का प्रवचन होगा. प्रवचन के कार्यक्रम का आयोजन सुबह एवं शाम में किया जाएगा. सभी आनंदमार्गी इस कार्यक्रम में ऑनलाइन भाग लेंगे.