Lt. Col (Retd), BB Pandian Booked: चेन्नई पुलिस (Chennai Police) ने लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) बी बी पांडियन (BB Pandian) के खिलाफ भड़काऊ भाषण के मामले में मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है कि उन्होंने तमिलनाडु सरकार को धमकी देते हुए कहा कि पूर्व सैनिकों को उकसाना नहीं चाहिए क्योंकि वो बम लगाने और बंदूकें चलाने में माहिर हैं. 

पुलिस ने पांडियन पर धारा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना), 505 बी समेत 506 आई (आपराधिक धमकी) के तहत मामले दर्ज किया है. पांडियन का दिया बयान सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स उनके बयान की आलचना करते दिख रहे हैं. 

सेना के जवान की हत्या के मामले में...

दरअसल, मंगलवार (23 फरवरी) को पांडियन ओमंदुरार गवर्नमेंट एस्टेट के पास बीजेपी की तमिलनाडु इकाई के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के आयोजित भूख विरोध में शामिल लोगों को संबोधित कर रहे थे. ये विरोध बीजेपी की तमिलानाडु इकाई की पूर्व सैनिक शाखा के पदाधिकारियों ने सेना के जवान एम प्रभु की हत्या और पार्टी के नेता टाडा परेयासामी के घर हमले के संबंध में राज्य सरकार की निंदा करते हुए किया था. 

मैं तमिलनाडु सरकार को चेतावनी देता हूं...

इस दौरान पांडियन ने कहा, भारतीय सेना देश में दूसरी सबसे बड़ी और अनुशासित बल है. अगर आप इस तरह अनुशासित बल को भड़काते हो तो ये राज्य सरकार के लिए किसी प्रकार से अच्छा नहीं है. उन्होंने आगे कहा, तमिलनाडु सरकार को हमारा परीक्षण नहीं करना चाहिए. ये कानून और व्यवस्था के लिए अच्छा नहीं है. पांडियन आगे बोले, पूर्व सैनिक बम लगाने, गोली चलाने और लड़ाई में पूरी तरह माहिर हैं. हम ऐसा करने में इच्छुक नहीं है लेकिन मैं तमिलनाडु सरकार को चेतावनी देता हूं कि वो हमें ऐसा करने के लिए मजबूर ना करे.  

यह भी पढ़ें.

Mission 2024: विपक्ष के नेतृत्व पर कांग्रेस को मिला एनसीपी का साथ! शरद पवार बोले- उपहास के बाद भी नहीं रुके राहुल...