Nitin Gadkari On PM Modi: जिस तरह केंद्रीय सड़क एंव परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के काम की चर्चा होती है उसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ उनके संबंधों को लेकर भी चर्चा जमकर होती आई है. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उन्होंने इन दोनों के साथ सबंधों और पीएम पद की रेस को लेकर लगाई जा रहीं तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया.


टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ हुए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि राजनीति सामाजिक और आर्थिक सुधारों का एक साधन है. इसलिए उनका पदों को लेकर कोई आकर्षण नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी साफतौर पर कहा कि वो सबका साथ, सबका विश्वास के नारे पर विश्वास करते हैं, ऐसे में किसी के साथ मतभेद का सवाल ही नहीं उठता.


क्या कहा नितिन गडकरी ने?


संसदीय बोर्ड से खुद का नाम हटाए जाने और देवेंद्र फडणवीस का नाम जोड़े जाने पर नितिन गडकरी ने कहा, “मैं कोई करियर बनाने वाला राजनेता नहीं हूं. मेरा मानना है कि राजनीति सामाजिक-आर्थिक सुधार का साधन है, ऐसे में पोजिशन और पोस्ट को लेकर कोई आकर्षण नहीं है. पीएम मोदी के साथ मेरे रिश्ते बेहद ही मधुर हैं.”


उन्होंने आगे कहा, “देवेंद्र फडणवीस की राजनीति में एंट्री की पहल मेरे उनके पिता से मिलने के बाद हुई थी. जब एक ही क्षेत्र से दो नेता होते हैं तो कई तरह के कायास लगाए जाते हैं. मैं इसमें कोई हस्तक्षेप भी नहीं करता और न इससे मेरी कोई शिकायत है. हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है. यहां तक की राज्य बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले भी मुझसे ही सलाह लेते हैं. मैं उनके कहता हूं कि पक्ष और विपक्ष को तौलने के बाद भी कोई फैसला करें.”


पीएम पद की रेस पर क्या बोले नितन गडकरी?


वहीं, पीएम पद की रेस को लेकर उन्होंने साफ किया, “मैं प्रधानमंत्री पद की रेस में कभी था ही नहीं. मैं आज जो भी हूं, उससे संतुष्ठ हूं. मैं एक प्रतिबद्ध बीजेपी कार्यकर्ता हूं. मैं हिसाब-किताब लगाते रहने वाले नेताओं में से नहीं हूं. मैं सबका साथ सबका विकास में विश्वास रखता हूं. पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए बेहतरीन काम कर रहा है. मुझे विश्वास है कि मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार हम फिर से एक बार सरकार बनाएंगे.”


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: नितिन गडकरी ने बताया बीजेपी ने किस रिपोर्ट के आधार पर दिया नागपुर लोकसभा सीट का टिकट