Mamata Banerjee Questions Seven Phase Election: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार (25 अप्रैल) को बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि उनके हेलीकॉप्टर का कंप्रेसर खराब है और उसमें सफर करने की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ रही है.


तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) चीफ ने इसके अलावा राज्य में 42 सीटों पर सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव को लेकर भी चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए. वह बोलीं- बंगाल पर कब्जे के लिए इतनी भारी मात्रा में केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है. जब कर्नाटक में एक चरण में चुनाव हो रहे हैं तो बंगाल में सात चरणों में वोटिंग कराने का क्या मतलब है?


और क्या बोलीं CM ममता बनर्जी?


बंगाल सीएम ने मेदिनीपुर के दांतन में चुनावी जन सभा में कहा, "मैंने पहली बार देखा कि तीन महीने लंबा चुनाव हो रहे हैं. कर्नाटक में 40 सीटों पर एक फेज में चुनाव हो रहे है, जबकि पश्चिम बंगाल में 42 सीटों पर सात फेज में वोटिंग हो रही है." हालांकि, बिहार में भी सात चरणों में चुनाव होने को लेकर भी ममता बनर्जी ने अलग दावा किया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केवल दिखाने के लिए बिहार में सात फेज में चुनाव करा रहे हैं.


EC से लिखित में मांगी जानकारी


ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर हमला बोलते हुए लिखित में यह बताने को कहा कि कहां कितनी संख्या में केंद्रीय बलों की तैनाती हुई है. पश्चिम बंगाल सीएम ने कहा, "मैं चुनाव आयोग से कहूंगी कि वे लिखित में दें कि किस राज्य मे कितनी फोर्स (सेंट्रल फोर्स ) लगाई गई है? हमारे यहां इतनी फोर्स इसलिए लगाई है क्योंकि आप बंगाल पर कब्जा करना चाहते हैं.


'मेरे हेलीकॉप्टर का कंप्रेसर खराब'


दीदी के नाम से मशहूर बंगाल सीएम ने भीषण गर्मी के बावजूद तीन महीने तक चुनाव प्रक्रिया चलने को लेकर सवाल खड़ा किया. वह बोलीं, "इतनी गर्मी में हेलिकॉप्टर आग जैसा जलता है. मेरे हेलिकॉप्टर का कंप्रेसर खराब है. कल (बुधवार, 24 अप्रैल) मैं लौटी (चुनाव प्रचार के बाद) तो तबीयत ख़राब लग रही थी. मैंने पहली बार देखा है, तीन महीने लंबे चुनाव हो रहे हैं.


बंगाल में कब-कब होना है मतदान?


पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में वोटिंग होनी है. पहले चरण में तीन सीटों पर वोटिंग हुई है जबकि दूसरे चरण में (26 अप्रैल) तीन और सीटों पर वोटिंग होगी.


ये भी पढ़ें:Lok Sabha Election 2024: PM मोदी और राहुल गांधी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, ECI ने लिया संज्ञान, BJP-कांग्रेस से मांगा जवाब