PM Modi On 400 Seats Formula: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने इस बार 400 प्लस सीटों का नारा दिया है. इस बीच प्रधानमंत्री मोदी का कहना है कि 2024 में BJP को 370 और एनडीए को 400 पार सीट जीतनी है. पीएम मोदी ने इंटरव्यू के दौरान खुलासा करते हुए बताया कि 400 प्लस का टारगेट हासिल करना आसान नहीं है. इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने इस मुश्किल का जिक्र करते हुए 400 प्लस सीटों का गणित समझाया.


टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने मां, अपनी लोकसभा सीट काशी से अपने रिश्ते समेत कई मुद्दों को लेकर बात की. पीएम मोदी बताया कि काशी में आखिरी चरण में चुनाव होना है और BJP ने उनको काशी का उम्मीदवार बनाया है, जिसको लेकर वह बेहद भावुक हैं. उन्होंने कहा कि 10 सालों से काशी से उनका रिश्ता मां-बेटे के जैसा है. पीएम ने बताया कि ये लोकतंत्र है, वह नामांकन भी भरेंगे, लोगों से आशीर्वाद भी मांगेंगे और लोग आशीर्वाद देंगे भी. उन्होंने कहा कि मुझे काशी के लोगों ने बहुत प्यार दिया. 


400 सीटों का फॉर्मूला 


400 सीटों के टारगेट को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि 2019 में जीतकर आने के बाद एनडीए की सीटें 359 थीं. पीएम मोदी ने दावा करते हुए बताया कि आंध्र और ओडिशा की पॉलिटिकल पार्टियां हमेशा से BJP के साथ रही हैं. ऐसे में NDA वहां से 35 सीटें जीत सकता है. वहीं नॉर्थ ईस्ट के लोग भी हमेशा BJP के साथ रहे हैं. इस हिसाब से फंक्शनल वे में BJP 400 सीटों के करीब थी. पीएम ने कहा कि हम 2014 से ऑलरेडी पार्लियामेंट को 400 के करीब सांसदों के सहयोग से चला रहे हैं. 


दो साल से कांग्रेस झूठ फैला रही- पीएम


जब पीएम मोदी से कांग्रेस के आरोपों को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, हम CAA का कानून लेकर आए, हमारे मेनिफेस्टो में ये बात साफ-साफ कही गई है. बोलने में, लिखने में कोई भी गलती नहीं की गई और न ही देश के कानून में कोई गलती की गई है. ये कानून सिटीजनशिप देने के लिए है. उसमें कहीं भी सिटीजनशिप लेने की बात नहीं कही गई है. पीएम ने कहा कि दो साल से कांग्रेस पार्टी झूठ फैला रही है.


यह भी पढ़े: Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण के रण में शिवराज, दिग्विजय समेत इन पूर्व मुख्यमंत्रियों की किस्मत पर होगा फैसला