Encounter in Kulgam: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हमले के बाद आतंकवादियों ने यहां के कुलगाम में भी हमले की कोशिश की. हालांकि भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकियों की कोशिश को नाकाम कर दिया. कुलगाम जिले के रेडवानी पयीन इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच सोमवार रात (6 मई 2024) से मुठभेड़ जारी है. खबर लिखे जाने तक किसी आंतकी के मारे जाने की सूचना नहीं है.


फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया गया है. पूरे इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की भी तैनाती की गई है. कश्मीर जोन पुलिस ने इस एनकाउंटर की जानकारी दी है.






सोमवार रात से जारी है गोलीबारी


अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम जिले के रेडवानी इलाके में सोमवार शाम सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. बताया गया है कि आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिलते ही पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया. जैसे ही इस संयुक्त टीम ने संदिग्ध स्थान की ओर तलाशी तेज की, छिपे हुए आतंकवादियों ने इन पर गोलीबारी की. इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की. पुलिस का कहना है कि मंगलवार सुबह तक इलाके में गोलीबारी जारी है और माना जा रहा है कि दो से तीन आतंकवादी एक घर में छिपे हुए हैं.






चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन


सूचना के मुताबिक, मुठभेड़ वाली जगह को अस्थायी रूप से खाली कराया गया है. सुरक्षाबल संदिग्ध लोगों पर नजर रख रहे हैं. इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. एक-एक वाहन की चेकिंग की जा रही है. इस पूरे सर्च ऑपरेशन में जम्मू-कश्मीर पुलिस भी शामिल है.






4 मई को भी हुआ था आतंकवादी हमला


4 मई को पुंछ जिले में आतंकवादियों ने भारतीय वायुसेना के वाहनों के काफिले पर हमला किया था. इस हमले में भारतीय वायुसेना का एक जवान शहीद हुआ था, जबकि 4 जवान घायल हुए थे.


ये भी पढ़ें


Lok Sabha Elections: 'आखिरी चुनाव' लड़ रहे दो दिग्गज नेता, जिताने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे विधायक बेटे