PM Modi Mumbai Road Show: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण को लेकर पीएम मोदी आज (15 मई ) मुंबई पहुंचने वाले हैं. मुंबई में उनका भव्य रोड शो होने वाला है. पीएम मोदी का रोड मुंबई में घाटकोपर इलाके में शाम 6 बजे शुरु होगा, जिस इलाके में पीएम मोदी का रोड शो है, ये उत्तर पूर्व मुंबई लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है और यहां से भाजपा के मिहिर कोटेचा उम्मीदवार है. 

पीएम मोदी के तकरीबन 4 किलोमीटर के रोड शो के 7 पड़ाव है. ये रोड शो घाटकोपर के LBS रोड स्थित अशोक सिल्क मिल से शुरू होकर श्रेयस सिनेमा, सर्वोदय सिग्नल, CID ऑफिस, सांघवी स्क्वॉयर, हवेली ब्रिज से होता हुआ पार्श्वनाथ चौक पर समाप्त होगा.

2 बजे से रात 10 बजे तक सड़कें होंगी बंद 

सुरक्षा को देखते हुए रास्ते के दोनों तरफ बेरिकेटिंग की जा रही है. गेंदे के फूलो से सजाया जा रहा है. जगह-जगह 30 फिट के बालासाहेब ठाकरे और पीएम मोदी के कट आउट लगाए गए है. ट्रैफिक पोलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए पूरी सड़क को दोपहर 2 बजे से रात 10 तक बंद किया है. 

छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमाा पर करेंगे माल्याअर्पण 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अशोक सिल्क मिल पर पहुंचकर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का माल्याअर्पण करेंगे, जिसे गेंदे के फूलो से सजाया जा रहा है. फिलहाल सब ढककर रखा गए है और पुलिस की सुरक्षा पुख्त है.

नाशिक में दोपहर 1 बजे जनता को करेंगे संबोधित

सबसे पहले पीएम मोदी दोपहर 1 बजे महाराष्ट्र के नाशिक में सभा को संबोधित करेंगे, जिसके बाद वो कल्याण लोकसभा पहुंचकर शाम साढ़े 4 बजे एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे. इसमे भिवंडी लोकसभा के उम्मीदवार कपिल पाटिल और कल्याण लोकसभा से उम्मीदवार श्रीकांत शिंदे है.

यह भी पढ़ें- Who is Shyam Rangeela: एनिमेशन की पढ़ाई, फिर मिमिक्री से दिल्लगी और अब राजनीति...PM नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से खड़े श्याम रंगीला कैसे हो गए इतने पॉपुलर?