Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में चौथे चरण के लिए मतदान हो गया है. इस बीच एनसीपी (शरद पवार) गुट की नेता और बारामती से उम्मीदवार सुप्रिया सुले ने चुनाव आयोग पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.  उन्होंने बारामती में EVM के गोदाम के सीसीटीवी को के बंद रहने की बात कही थी. इस मामले को उद्धव गुट ने भी उठाया है. शिवसेना के मुखपत्र सामना ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.


7 मई को बारामती में मतदान हो चुका है, ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया. इस सीट से सुप्रिया सुले चचेरे भाई और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. 


सुप्रिया सुले ने उठाए सवाल 


एनसीपी (शरद पवार) गुट की नेता और बारामती से उम्मीदवार सुप्रिया सुले ने मामले को अत्यधिक संदिग्ध बताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'बारामती लोकसभा क्षेत्र में मतदान के बाद जिस गोदाम में ईवीएम को रखा गया था, वहां पर आज सुबह सीसीटीवी कैमरे सुबह 45 मिनट तक के लिए बंद थे. ये संदेहास्पद है कि जहां पर ईवीएम को रखा गया है, वहां पर सीसीटीवी कैमरे बंद हैं. ये बहुत बड़ी चूक है. इसको लेकर जब मैंने चुनाव प्रतिनिधियों ने संबंधित अधिकारियों और प्रशासन से बात की तो उन्होंने कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इसके अलावा यहां पर कोई भी टेक्नीशियन भी नहीं था.'


चुनाव आयोग ने दिया जवाब 


बारामती से उम्मीदवार सुप्रिया सुले के आरोप पर रिटर्निंग ऑफिसर कविता द्विवेदी ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा, 'बारामती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के स्ट्रॉन्गरूम में CCTV सिस्टम पूरी तरह से काम कर रहा है. पूरा डेटा सुरक्षित है. कुछ समय के लिए सिर्फ डिस्प्ले को ही अस्थायी रूप से बंद किया गया था.'


ये भी पढ़ें:Mumbai Ghatkopar Incident: मुंबई में तूफान से भारी तबाही, घाटकोपर में होर्डिंग गिरने से 14 लोगों की मौत, 74 को बचाया गया